जांजगीर चांपा:जिले में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में कमी के बाद जिला प्रशासन ने स्कूल खोलने के आदेश दिए (School students lock school in Janjgir Champa) हैं. लेकिन सक्ती शिक्षा जिला के डभरा ब्लॉक में शिक्षा अधिकारियों की लापरवाही के कारण बच्चों का भविष्य खतरे में है. स्कूल में शिक्षकों की कमी और शिक्षकों की गैरहाजिरी के कारण आज छात्राओं का गुस्सा फूट कर सामने आया. बच्चों ने स्कूल में तालाबंदी कर गेट के सामने बैठकर जमकर नारेबाजी की. इस प्रदर्शन का वीडियो वायरल हो रहा है.
ये है पूरा मामला
जिले के डभरा ब्लॉक के कौडिया गांव के प्राथमिक स्कूल का माध्यमिक शाला के रूप ने उन्नयन कर दिया गया. 6वीं से 8वीं क्लास तक के छात्र-छात्राओं के लिए 2 शिक्षकों की नियुक्ति भी की गई. लंबे समय बाद स्कूल खुलने से पता चला कि एक शिक्षक को पैरालिसिस होने के कारण स्कूल आने में समस्या है. दूसरे शिक्षक आए दिन ऑफिस के काम से ब्लॉक और जिला अधिकारी के पास जाते हैं. ऐसे में स्कूल में पढ़ाने वाला कोई नहीं होता. स्कूल खुलने के बाद भी शिक्षक न मिलने से नाराज छात्र-छात्राओं ने आज स्कूल के गेट में ताला जड़ दिया और शिक्षक की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की.
यह भी पढ़ें:कोरिया के निजी स्कूल की ड्रेस में मोनो पर आपत्ति, एबीवीपी का विरोध, प्रिंसिपल ने आरोपों को नकारा