जांजगीर चांपा:हसदेव नदी से रेत का अवैध उत्खनन और ओवर लोड हाइवा से प्रधान मंत्री सड़क की दुर्दशा के खिलाफ शिव सैनिकों ने चक्काजाम किया. रेत घाट जाने वाले वाले रोड बंद होने से खनिज विभाग के साथ राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी मौके में पहुंचे और आंदोलन कारियो की मांग पर हाइवा से रेत परिवहन पर प्रतिबंध लगाया. साथ ही मारपीट के मामले में जांच और कार्रवाई का भरोसा दिया.
जांजगीर चांपा नवागढ़ ब्लाक के भादा केवा और नवागांव क्षेत्र के कई गांव रेत माफियाओं से परेशान हैं. हसदेव नदी से रेत उत्खनन कर ओवर लोड हाइवा चलने से प्रधान मंत्री सड़क की दुर्दशा हो गई है. ग्रामीण परेशान हैं. भारी वाहनों का विरोध करने पर ठेकेदार द्वारा ग्रामीणों से मारपीट किया जाता है. हाल ही में नवा गांव के एक युवक को ठेकेदार ने चौकीदारी के लिए रखा और रेत चोरी करने का आरोप लगा कर तीन लोगों ने उसकी पिटाई कर दी.