जांजगीर चांपा: केएसके महानदी पावर प्लांट प्रबंधन की तानाशाही के खिलाफ 78 दिन भी मजदूरों का धरना प्रदर्शन जारी रहा. होली के दिन भी मजदूरों ने प्रदर्शन किया. आपको बता दें कि बीते 78 दिन से मजदूरों लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
KSK महानदी पावर प्लांट के मजदूरों का धरना बैठक में नहीं निकला कोई नतीजा
पावर प्लांट के भूमि विस्थापित मजदूरों को बर्खास्त करने के बाद न्याय की मांग को लेकर मजदूर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मामले में कई बार प्लांट प्रबंधन ने मजदूरों और जिला प्रशासन के बीच बैठक की, लेकिन सारी बैठक बेकार साबित हुई.
मजदूरों ने रंग, गुलाल लगाकर किया प्रदर्शन
यही कारण है कि हिंद मजदूर संघ के तत्वाधान में मजदूरों का धरना प्रदर्शन केएसके महानदी पावर प्लांट गेट के सामने लगातार जारी है. आज होली के मौके पर भी मजदूरों ने रंग गुलाल लगाकर धरना प्रदर्शन किया है.