जांजगीर-चांपा: खोखराभाठा धान संग्रहण केंद्र में स्टेक के ऊपर काम कर रहा युवक हादसे का शिकार हो गया. पैर फिसलने से वह नीचे गिर गया, हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. युवक का नाम भूपेन्द्र राठौर बताया जा रहा है, जो कन्हाईबंद का रहने वाला था.
युवक ठेकेदार के अंडर में रह कर हमाली का काम करता था. जांजगीर थाना क्षेत्र के खोखराभाठा धान खरीदी केंद्र में धान का स्टेक लगाने वब युवक ऊपर चढ़ा हुआ था. अचानक पैर फिसलने की वजह से नीचे गिर गया. युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.