जांजगीर-चांपा: 39 दिनों से लापता युवक की लाश डीबी पावर प्लांट के यार्ड में मिली है. बेटी को परेशान करने से नाराज पिता ने युवक की गला घोंटकर 15 फीट नीचे गड्ढे में दबा दिया था (dead body of Missing youth found). संदेह होने पर आरोपी से पूछताछ की गई. जिसमें पूरे मामले का खुलासा हुआ.
बेटी से छेड़छाड़ से परेशान एक पिता युवक की हत्या (janjgir champa murder case) करने को मजबूर हो गया. युवक की हत्या कर उसे 15 फीट नीचे गड्ढे में दबा दिया. पुलिस को संदेह होने पर की गई पूछताछ में आरोपी ने इस बात का खुलासा किया है. इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने प्रेस वार्ता के माध्यम से दी है.
दरअसल, 29 अप्रैल को मालखरौदा थाना क्षेत्र के अड़भाड़ चौकी में ठाकेंद्र देवांगन नामक युवक के गुमशुदगी की सूचना उसके परिजनों ने दी थी. 30 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज की गई. जांच के दौरान लापता युवक के परिचितों से बात की गई. लेकिन कुछ विशेष जानकारी हाथ नहीं लगी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के नेतृत्व में एक विशेष टीम तैयार की गई. गुमशुदा इंसान की सूचना देने पर 5 हजार के इनाम की भी घोषणा की गई.
Dhamtari Crime News: कुरूद डबल मर्डर केस में 2 और आरोपी गिरफ्तार
युवक की गला घोंट कर हत्या