छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नवागढ़ के नाले में डूबे बच्चे का मिला शव - accident happened in Kanji Nala of Nawagarh

जांजगीर चांपा के नवागढ़ कांजी नाले में डूबे बच्चे के शव को बरामद कर लिया गया है. शुक्रवार को बच्चा दोस्तों के साथ नहाते समय पानी में बह गया(Dead body of a child drowned in the drain of Janjgir Champa was found) था.

Dead body of a child drowned in the drain of Janjgir Champa was found
नवागढ़ के नाले में डूबे बच्चे का मिला शव

By

Published : Jul 30, 2022, 1:17 PM IST

जांजगीर-चांपा : नवागढ़ थाना क्षेत्र के कटौद गांव के नाला में बहे लड़के का शव बरामद कर लिया गया (Dead body of a child drowned in the drain of Janjgir Champa was found) है. एसडीआरएफ की टीम ने घटना स्थल से 1 किलोमीटर दूर बच्चे का शव 15 घंटे बाद बरामद (SDRF Team Janjgir Champa) किया. नवागढ़ थाना के कटाउद गांव में 11 साल का यश मनु बंजारे अपने साथियों के साथ कांजी नाला नहाने गया था. यश शबरिया डेरा के पास नाले के तेज बहाव में नहा रहा था. सभी दोस्त नहाने में जुटे हुए थे. तभी यश मनु कांजी नाला के तेज बहाव में बह गया. साथियों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन वो नहीं मिला. यश मनु का पता नही चलने पर परिजनों को घटना की सूचना दी गई. अपने बच्चे को नाला में बहने की खबर सुनने के बाद परिजनों के साथ गांव के लोग नाले में घंटों तलाश करते रहे और शाम को नवागढ़ पुलिस को घटना की सूचना दी.

SDRF की टीम को मिली सूचना : सुबह साढ़े 10 बजे कांजी नाले के तेज बहाव में बहे 11 साल के लड़के की जानकारी के बाद एसडीआरएफ की टीम ने मोर्चा (accident happened in Kanji Nala of Nawagarh) संभाला. शाम 5 बजे एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम बुलाई गई. शुक्रवार शाम गोताखोरों की टीम मौके में पहुंच कर नाले में बच्चे की तलाशी शुरू की. लेकिन अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू रोकना पड़ा. शनिवार सुबह फिर से रेस्क्यू टीम मौके में पहुंची और 15 घंटे बाद कांजी नाला से 1 किलो मीटर दूर बच्चे का शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है. यश मनु बंजारे सरस्वती शिशु मंदिर में 6 वी क्लास में पढ़ाई करता था.

ये भी पढ़ें- जांजगीर चांपा का कांजी नाला कैसे बना काल, जानिए ?


क्यों है कांजी नाला खतरनाक : नवागढ़ से शिवरीनारायण जाने के रास्ते में कांजी नाला है. बरसात में हमेशा ही कांजी नाला का जल स्तर बढ़ जाता है. लोगों को आवागमन में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था. इसलिए शासन ने कांजी नाला के पुल से काफी ऊंचाई पर नया पुल का निर्माण करा दिया है . उसी रोड से अब लोग आना जाना करते हैं. लेकिन गांव के लोग अभी भी पुराने पुल के ऊपर जाकर नाला के तेज बहाव में नहाते हैं.जिससे खतरा बढ़ जाता है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details