जांजगीर चांपा: नैला क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर मां-बेटी की लाश मिली है. पुलिस ने घटना की वजह पारिवारिक विवाद को बताया है. पुलिस के मुताबिक, लगातार घर में तनाव की स्थिति बनी रहती थी. वहीं पड़ोसियों ने बताया कि घर से आए दिन झगड़े की आवाज आती रहती थी.
पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है. इस मामले में पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, नवागढ़ के भैसदा निवासी गोपाल सिंह अपनी पत्नी, एक बेटी और दो बेटों के साथ जांजगीर क्षेत्र में शारदा मंगलम के पीछे किराये का मकान लेकर रहते थे. देर रात करीब 3 बजे गोपाल सिंह की पत्नी अंजू सिंह अपनी बेटी ऐश्वर्या सिंह के साथ घर से निकली थी. इसके बाद दोनों के शव को पुलिस ने रेलवे ट्रैक से बरामद किया.