जांजगीर-चांपा:बिजली पोल लगाने के लिए खोदे गए गड्ढे में महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पूरी घटना डभरा नगर पंचायत की है. अमर नगर के वार्ड नंबर 3 में बिजली के खंभे लगाने के लिए गड्ढे खोदे गए थे, जिसमें फूलो बाई सारथी की लाश मिली है. फूलो बाई ग्राम किरारी की रहने वाली थी, जो कुछ सालों से अमर नगर के वार्ड नंबर 3 में रह रही थी.
बताया जा रहा है, फूलो बाई सारथी डभरा के आईटीआई कॉलेज में चपरासी थी. बताया जा रहा है, 14 जुलाई को रात करीब 11 बजे फुलो बाई सारथी घर से खाना खाकर बाहर निकली थी. जब देर रात तक वो घर नहीं पहुंची तो घर वालों ने फूलो बाई की खोजबीन की, लेकिन वो नहीं मिली.
पढ़ें : देहरादून में रिहायशी इमारत गिरने से गर्भवती समेत चार की मौत, दो घायल