छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हत्या या हादसा: आईटीआई कॉलेज की महिला चपरासी की मिली लाश - महिला चपरासी की मिली

डभरा के आईटीआई कॉलेज की चपरासी की लाश मिली है. हालांकि मौत हत्या या हादसा से हुई है, इसके बारे में पता नहीं चला है. फिलहाल पुलिस इसकी जांच में जुटी है.

Dead body found in suspicious condition in janjgir champa
जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Jul 15, 2020, 5:18 PM IST

जांजगीर-चांपा:बिजली पोल लगाने के लिए खोदे गए गड्ढे में महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पूरी घटना डभरा नगर पंचायत की है. अमर नगर के वार्ड नंबर 3 में बिजली के खंभे लगाने के लिए गड्ढे खोदे गए थे, जिसमें फूलो बाई सारथी की लाश मिली है. फूलो बाई ग्राम किरारी की रहने वाली थी, जो कुछ सालों से अमर नगर के वार्ड नंबर 3 में रह रही थी.

बताया जा रहा है, फूलो बाई सारथी डभरा के आईटीआई कॉलेज में चपरासी थी. बताया जा रहा है, 14 जुलाई को रात करीब 11 बजे फुलो बाई सारथी घर से खाना खाकर बाहर निकली थी. जब देर रात तक वो घर नहीं पहुंची तो घर वालों ने फूलो बाई की खोजबीन की, लेकिन वो नहीं मिली.

पढ़ें : देहरादून में रिहायशी इमारत गिरने से गर्भवती समेत चार की मौत, दो घायल

मिट्टी में दबी मिली लाश

15 जुलाई की सुबह फूलो बाई की बहू पूजा ने पुलिस थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई. छानबीन के बाद फूलो बाई सारथी की लाश वार्ड नंबर 4 के उस गड्ढे में मिली जो बिजली के खंभे लगाने के लिए खोदी गई थी. फूलो बाई का सिर मिट्टी में दबा था, शव को गड्ढे से बाहर निकालने पर उसकी पहचान फूलो बाई सारथी के रूप में हुई. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दुर्घटना या हत्या में उलझी पुलिस

मामले में पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा. पुलिस ने मामला दर्ज केस की जांच में जुट गई है. फूलो बाई की हत्या हुई है या वो किसी हादसे की शिकार हुई है, अभी इसका कारण साफ नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details