जांजगीर चांपा:छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिये हैं. कोरोना के कारण ऑनलाइन पढ़ाई के बाद ऑफलाइन परीक्षा के बाद जिले के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया (Daughters top in 10th and 12th board exams). 10वीं में डभरा ब्लॉक के ग्रीतू चंद्रा ने 98 फीसदी अंक लाकर टॉप 10 में तीसरा स्थान हासिल किया. जबकि 12वीं बोर्ड में सरहर गांव की रेणुका चंद्रा ने 95.80 फीसदी अंक पाकर तीसरा स्थान लाकर जिले का मान बढ़ाया है.
12वीं में रेणुका की कामयाबी: राज्य सरकार ने शनिवार दोपहर 12 बजे बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित करने का एलान कर दिया था. अपना रिजल्ट देखने के लिए सुबह से ही छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा था. लोग अपने मोबाइल के साथ कंप्यूटर शॉप में अपना नंबर जानने के लिए जुटे रहे. जैसे ही वेबसाइट में परिणाम आया, बाराद्वार थाना क्षेत्र के सरहार गांव की रेणुका चंद्रा के घर में खुशियां चहक उठी. घर के लोग आपस में मुंह मीठा करने लगे. सरकारी शिक्षक की बेटी रेणुका ने 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप टेन में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. रेणुका ने अपनी इस सफलता के लिए अपनी माता-पिता और गुरु को धन्यवाद कहा.