जांजगीर चांपा : जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत सहसा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पेड़ काटते वक्त क्रेन मकान पर जा गिरी. मकान के क्षतिग्रस्त होने पर ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की है.
जांजगीर-चांपा : टला बड़ा हादसा, पेड़ हटाते वक्त मकान पर गिरी क्रेन - क्रेन घर पर गिर गई
जांजगीर चांपा में पेड़ हटाने के दौरान क्रेन एक घर पर गिर गई. हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है, लेकिन ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की है.
दरअसल, पामगढ़ से बलौदा बाजार तक सड़क के चौड़ीकरण का काम चल रहा है. इस दौरान रास्ते में पड़ने वाले पेड़ों को काटा जा रहा था, रविवार को भी एक पेड़ को हटाते वक्त क्रेन बेकाबू होकर एक मकान पर जा गिरी. हालांकि हादसे किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन मकान के क्षतिग्रस्त होने पर लोगों ने मुआवजे की मांग की है.
मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम और पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दी. साथ ही एसडीएम ने उचित मुआवजे का भी आश्वासन दिया है. इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ.