छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चरित्र शंका के चलते पत्नी पर किया था वार, अब जेल में बीतेंगे 7 साल - सजा

जांजगीर-चांपा में पत्नी पर चरित्र शंका की वजह से हत्या की कोशिश करने वाले आरोपी को जिला एवं सत्र न्यायलय ने सात साल के सश्रम कारावास और अर्थ दण्ड की सजा सुनाई है. इस मामले में आठ गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं.

आरोपी को सात साल के सश्रम कारावास और अर्थ दण्ड की सजा

By

Published : Jul 16, 2019, 11:35 PM IST

जांजगीर-चांपा: जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने चरित्र शंका के चलते पत्नी की हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को 7 साल के सश्रम कारावास और अर्थदण्ड की सजा सुनाई है. मामला शिवरीनारायण थाना के खरौद नगर का है.

आरोपी को सात साल के सश्रम कारावास और अर्थ दण्ड की सजा

दरअसल, खरौदनगर के तिवारीपारा निवासी तोमन यादव अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था. इसकी वजह से उसने 20 अगस्त 2018 को अपनी पत्नी पर लोहे के हथौड़े से वार किया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई थी. चोट इतनी गहरी थी कि महिला 2 महीने तक बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती रही.

8 गवाहों के बयान किए गए दर्ज
मामले की शिकायत शिवरीनाराण थाने में 5 अक्टूबर 2018 को दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर मामला कोर्ट के सामने प्रस्तुत किया. इस मामले में आठ गवाहों के बयान दर्ज किए गए, जिसके बाद आरोपी को सजा सुनाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details