जांजगी-चांपा:जिले के डभरा थाना अंतर्गत छुहिपाली गांव में किराए के मकान में रहने वाले प्रेमी जोड़े ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना बीती रात की है. जब दोनों ने सुबह से घर का दरवाजा नहीं खोला तब पड़ोसी ने जाकर दरवाजा खटखटाया. उसके बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसी ने मकान मालिक से संपर्क किया. फिर मकान मालिक और पड़ोसी ने मिलकर घर का दरवाजा खोला तो दोनों पंखे पर रस्सी का फंदा बनाकर फंदे पर झूलते पाए गए. मकान मालिक ने घटना की सूचना तत्काल डभरा पुलिस को दी.
जांजगीर-चांपा: प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी, मामले की जांच कर रही पुलिस - जांजगीर में आत्महत्या
डभरा थाना क्षेत्र से एक प्रेमी जोड़े के खुदखुशी का मामला सामने आया है. पुलिस ने मौके का मुआयना कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी है.
घटना स्थल पर प्रेमी जोड़ों ने एक सुसाइड नोट भी लिखकर छोड़ा है. सुसाइड नोट में दोनों ने मर्जी से आत्महत्या करना स्वीकार किया है. नोट में दोनों ने अपने परिवार से माफी मांगी है.
किराए के मकान में रहता था प्रेमी जोड़ा
पुलिस ने बताया कि लड़के का नाम शहजाद खान (30 साल) है. जो डभरा का रहने वाला था. युवक तहसील कार्यालय डभरा में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था. वो एक महीने पहले से अपनी प्रेमिका के साथ किराए के मकान में रहता था. डभरा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा भेज दिया है. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.