छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा भवन निर्माण, पंचों के बैठक के लिए हुआ था स्वीकृत

नए भवन निर्माण के लिए शासन की स्वीकृति के 6 साल बाद भी निर्माण कार्य अधूरा है. पूर्व सरपंच पर स्वीकृति राशि आहरण करने का आरोप है.

भवन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा

By

Published : Nov 23, 2019, 1:09 PM IST

Updated : Nov 23, 2019, 3:24 PM IST

जांजगीर-चांपा:जनपद पंचायत डभरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत अमलीपाली में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. ग्राम पंचायत अमलीपाली के लिए शासन ने पंचों के बैठक के लिए नए भवन निर्माण की स्वीकृति दी थी. नया भवन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. 6 साल बाद भी भवन नहीं बन पाया है.

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा भवन निर्माण

पंचों को गांव में बैठक करने के लिए भवन नसीब नहीं हो रहा है. भवन नहीं होने के कारण शासन की योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है. साल 2013-14 में भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपये स्वीकृत किया गया था, लेकिन पूर्व सरपंच ने नए पंचायत भवन का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया है.

पढ़े:खबर का असर: अहिरन नदी का मुआयना करने पहुंचे अफसर

अधर में पंचायत भवन
निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार की वजह से आज तक पंचायत भवन पूरा नहीं किया गया. जबकि पूर्व सरपंच ने लगभग 8 लाख राशि आहरण कर लिया है. इसके बाद भी पंचायत भवन अभी तक अधूरा है. पूर्व सरपंच को जनपद पंचायत ने कई बार निर्माण को पूरा करने नोटिस दिया जा चुका है.

Last Updated : Nov 23, 2019, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details