जांजगीर-चांपा:जनपद पंचायत डभरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत अमलीपाली में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. ग्राम पंचायत अमलीपाली के लिए शासन ने पंचों के बैठक के लिए नए भवन निर्माण की स्वीकृति दी थी. नया भवन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. 6 साल बाद भी भवन नहीं बन पाया है.
पंचों को गांव में बैठक करने के लिए भवन नसीब नहीं हो रहा है. भवन नहीं होने के कारण शासन की योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है. साल 2013-14 में भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपये स्वीकृत किया गया था, लेकिन पूर्व सरपंच ने नए पंचायत भवन का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया है.