जांजगीर-चांपा: जिले में पहली बार रैपिड किट से कोरोना का टेस्ट किया जा रहा है. बुधवार को पामगढ़ विकासखंड के ग्राम मेहंदी में तेलंगाना के हैदराबाद से आए 7 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें सभी का रिपोर्ट नेगेटिव आया है. जिले में स्वास्थ्य विभाग को 1 हजार 47 रैपिड टेस्टिंग किट मिली है, जिसका इस्तेमाल भी शुरू किया जा चुका है.
जांजगीर-चांपा: रैपिड किट से 59 लोगों का किया गया कोरोना टेस्ट
जिले में स्वास्थ्य विभाग को 1 हजार 47 रैपिड किट मिली है. पामगढ़ विकासखंड के ग्राम मेहंदी में तेलंगाना के हैदराबाद से आए 7 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
59 लोगों का किया गया कोरोना टेस्ट
पिछली बार जिनका कोरोना टेस्ट रिजेक्ट हो गया था, स्वास्थ्य विभाग ने उन 59 लोगों का टेस्ट लिया. पिछले सप्ताह मापदंड के हिसाब से तापमान नहीं होने की वजह से कोरोना वायरस टेस्ट का सैंपल रायपुर में रिजेक्ट कर दिया गया था.
जिले के पामगढ़, मूलमुला, नवागढ़ में पहुंचकर कोरोना वायरस टेस्ट लिया गया. वहीं जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन ने एक दिन में करीब 65 लोगों के सैंपल लेने के आदेश दिए हैं.