जांजगीर-चांपा : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हो गई है. लगातार कम होते मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने भी कई सेवाओं में छूट देना शुरू कर दिया है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से जांजगीर-चांपा प्रशासन अलर्ट(Janjgir Champa Administration on alert) मोड पर आ गया है. लगभग 10 दिनों से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है. लगातार बढ़ते संक्रमितों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग(Health Department Janjgir Champa) के कान खड़े हो गए हैं. इस बीच ये सवाल जरूर उठ रहा है कि कहीं कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या तीसरी लहर की ओर तो इशारा नहीं कर रही. हालांकि इस संबंध में जिला कलेक्टर अपने दावे और प्रबंधन के प्रति आश्वस्त हैं.
जांजगीर-चांपा जिले में अभी तक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तकरीबन 300 है. फिलहाल प्रदेश में ऐसे 3 जिले हैं जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक है. जांजगीर-चांपा जिले के अलावा प्रदेश के वनांचल क्षेत्र सुकमा और बीजापुर में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है. राजधानी रायपुर और बिलासपुर में फिलहाल मरीजों की संख्या कम है.
छत्तीसगढ़ में ऑडिट के विकल्प पर विचार, ऑक्सीजन की कमी से मौत मामले में टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान
प्रदेश में सुकमा और बीजापुर वनांचल क्षेत्र हैं. जबकि जांजगीर-चांपा जिला पूरी तरीके से मैदानी है. प्रदेश में सबसे अधिक मरीज जांजगीर-चांपा जिले से आ रहे हैं. 25 से 30 मरीज हर दिन मिल रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मरीजों को लेकर आम जनता के साथ ही प्रशासन भी चिंता में है. स्वास्थ्य विभाग को इसे लेकर अलर्ट कर दिया गया है. इस मामले में कलेक्टर का कहना है कि बड़ा जिला होने की वजह से संक्रमितों की संख्या ज्यादा है. जिले के बीच में ही ट्रेन रूट भी है इस वजह से आवाजाही लगा हुआ है.
टेस्टिंग, ट्रेसिंग,ट्रीटमेंट के अलावा वैक्सीनेशन व जागरूकता
जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि कोरोना वायरस के मामलों को लेकर उन्होंने संबंधित विभागों की आवश्यक मीटिंग रखी थी. जिसमें न केवल टेस्टिंग पर बल दिया जा रहा है बल्कि ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है. जांजगीर-चांपा जिले में वैक्सीनेशन को लेकर विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. हालांकि वैक्सीन की उपलब्धता कम होने की बात पर उन्होंने कुछ भी कहने के बजाय जो भी वैक्सीन उपलब्ध हो रहा है उसे पूरी तरीके से रोज वैक्सीनेट किए जाने की बात कही. जिले में रोज तकरीबन 9 से 10 हजार लोगों को वैक्सीनेट किया जा रहा है.
कोरोना काल में बढ़ी मायोपिया बीमारी, जाने क्या है ये बीमारी और इससे बचने के तरीके
वैक्सिंग की उपलब्धता को लेकर सवाल