जांजगीर-चांपा: जिले के डभरा ब्लॉक में राजीव गांधी शिक्षा मिशन के तहत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय और शासकीय जनपद प्राथमिक शाला लटेसरा के लिए शासन की ओर से सर्व शिक्षा अभियान के तहत साल 2010-11 में प्रधान पाठक कक्ष भवन निर्माण की स्वीकृति मिली थी. लेकिन यह यह निर्माण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता दिख रहा है. आलम यह है कि 9 बरस बीत जाने के बावजूद भवन की दीवार ही बन पाई है, जो अब जर्जर होकर ढहने लगी है.
हद तो तब हो गई जब, जिम्मेदारों ने भवन की छत बनाए बिना ही दीवार पर दरवाजे लगा दिए. ठेकेदार को निर्माण के एवज में पहली किश्त तो जारी कर दी गई, लेकिन इसके बाद उसे शासन की ओर से एक रुपये भी नहीं दिया गया, जिसकी वजह से ठेकेदार ने निर्माण कार्य बंद कर दिया और भवन खंडहर में तब्दील हो गया.
राशि स्वीकृत होने के बाद भी निर्माण कार्य अधूरा