छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: एसपी कार्यालय में एक आरक्षक पाया गया कोरोना पॉजिटिव

जांजगीर-चांपा जिले के एसपी कार्यालय में कोरोना के मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया. जिसके बाद कार्यालय के सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई गई है.

corona positive in sp office
कोरोना जांच कराते अधिकारी-कर्मचारी

By

Published : Aug 7, 2020, 11:07 PM IST

जांजगीर-चांपा: पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक जवान के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. कोरोना की पुष्टि होने के बाद अधिकारी कर्मचारियों सहित कार्यालय के सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच की गई है.

जानकारी के मुताबिक पॉजिटिव पाया गया जवान 31 जुलाई से छुट्टी में था. वापस आने के बाद कोरोना के लक्षण पाए जाने पर उसने कोरोना की जांच कराई. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हड़कंप मच गया. मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने कार्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना जांच करने के आदेश दिए हैं.

आरक्षक को किया गया भर्ती

एसपी के आदेश के बाद एक-एक कर कार्यालय के पूरे स्टाफ की जांच की गई. कोरोना संक्रमण से पुलिस अधीक्षक कार्यालय को बचाने के लिए यह कार्रवाई की गई. फिलहाल कोरोना पॉजिटिव आरक्षक को जिला मुख्यालय के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है. इसके अलावा कोरोना के सैंपलों को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भेज दिया गया है.

रायपुर लैब ने लौटाए कोरोना संदिग्धों के 140 सैंपल, जांच में हो रही देरी

एहतियातन कराई जा रही जांच

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने जानकारी देते हुए बताया कि एहतियात के तौर पर कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आने के बाद सभी की कोरोना की जांच कराई जा रही है.

जिले में 64 एक्टिव केस

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जांजगीर-चांपा में शुक्रवार को 4 नए मामले सामने आए हैं. अब तक जिले में कुल 519 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 452 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिसके बाद जिले में अब कुल 64 एक्टिव केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details