जांजगीर-चांपा: पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक जवान के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. कोरोना की पुष्टि होने के बाद अधिकारी कर्मचारियों सहित कार्यालय के सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच की गई है.
जानकारी के मुताबिक पॉजिटिव पाया गया जवान 31 जुलाई से छुट्टी में था. वापस आने के बाद कोरोना के लक्षण पाए जाने पर उसने कोरोना की जांच कराई. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हड़कंप मच गया. मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने कार्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना जांच करने के आदेश दिए हैं.
आरक्षक को किया गया भर्ती
एसपी के आदेश के बाद एक-एक कर कार्यालय के पूरे स्टाफ की जांच की गई. कोरोना संक्रमण से पुलिस अधीक्षक कार्यालय को बचाने के लिए यह कार्रवाई की गई. फिलहाल कोरोना पॉजिटिव आरक्षक को जिला मुख्यालय के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है. इसके अलावा कोरोना के सैंपलों को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भेज दिया गया है.