जांजगीर चांपाः जिले में धान खरीदी शुरू होने से पहले ही विवादों का दौर शुरू हो गया है. अधिकारियों पर मनमानी का आरोप है. इसे लेकर कांग्रेस नेताओं (Congress leaders) ने ही सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.
जिले के शिवरीनारायण धान खरीदी केंद्र को पूर्व निर्धारित स्थान से हटा कर केरा रोड के तुस्मा गांव स्थानांतरित कर दिया गया है. इस आदेश का शिवरीनारायण नगर पंचायत के अध्यक्ष (chairman of co-operative society) ने विरोध किया है. किसानों को होने वाली असुविधा को देखते हुए पूर्व निर्धारित स्थान पर ही खरीदी केंद्र रखने की मांग की है. सहकारी समिति के अध्यक्ष योगेश वर्मा ने कहा कि रोड पर धान खरीदी करना सही नहीं होगा. वहां सुरक्षा के इंतजाम नहीं है.
Chhattisgarh में पुराने बारदाने से ही होगी धान खरीदी: Agriculture Minister Ravindra Choubey