छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनावः रवि परसराम को कांग्रेस ने दिया टिकट, किए ये वादे

चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी रवि परसराम भारद्वाज ने ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत की.

रवि परसराम को कांग्रेस ने दिया टिकट

By

Published : Mar 25, 2019, 12:49 PM IST

Updated : Mar 25, 2019, 2:03 PM IST

जांजगीर चांपा: जिले के संसदीय क्षेत्र से तीनों राष्ट्रीय पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है. बीजेपी से गुहाराम अजगले, कांग्रेस से रवि परसराम भारद्वाज, तो वहीं बहुजन समाज पार्टी से रत्नाकर चुनावी मैदान पर होंगे.

वीडियो.


इस बार का चुनावी मुकाबला दिलचस्प होगा. चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी रवि परसराम भारद्वाज ने ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि कांग्रेस किन-किन मुद्दों को लेकर जांजगीर-चांपा के संसदीय क्षेत्र में जनता के पास जाएगी और उनकी प्राथमिकता क्या होगी.


इन मुद्दों को प्राथमिकता से करेंगे हल
कांग्रेस प्रत्याशी रवि भारद्वाज का कहना है कि कांग्रेस नरवा, गुरुवा, घुरवा, बारी जैसे प्रोजेक्ट को लेकर आ रहा है जो छत्तीसगढ़ के लिए बेहतर होगा. साथ ही साथ इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ वाले ले पाएंगे.


रवि भारद्वाज ने बताया कि इस योजना से बेरोजगारी दूर होगी, किसान समृद्ध होंगे. उन्होंने कहा कि वे किसानों को पानी न मिलने की समस्या, युवाओं की बेरोजगारी की समस्या और जिले से पलायन करने वाली समस्या को प्राथमिकता से हल करेंगे.


टिकट मिलने का ये बताया कारण
टिकट मिलने की बात पर रवि ने कहा कि उन्हें टिकट उनके पिता की बदौलत नहीं बल्कि, उन्होंने 19 साल से जो कांग्रेस की सेवा की है उसको देखते हुए मिली है. कांग्रेस के लिए उनके समर्पण को देखते हुए भूपेश बघेल और राहुल गांधी ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया.


बता दें कि रवि परसराम भारद्वाज के पिता स्व. परसराम भारद्वाज लगातार 30 साल से कांग्रेस से सांसद थे.

Last Updated : Mar 25, 2019, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details