जांजगीर चाम्पा : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू है. वहीं कांग्रेस के नेता आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे हैं. सीएम भूपेश की सभा में कांग्रेस के नेताओं ने गाड़ियों के नबंर प्लेट उतारे बिना ही सभा में पहुंच गए.
चुनावी सभा में आचार संहिता के नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे कांग्रेसी नेता
सीएम भूपेश की सभा में कांग्रेस के नेताओं ने गाड़ियों के नबंर प्लेट उतारे बिना ही सभा में पहुंच गए.
सूबे के मुखिया भूपेश बघेल पामगढ़ के कोसला में चुनावी आम सभा को संबोधित करने पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी रवि शेखर के लिए वोटर मांगे. इसी कड़ी में कुछ कांग्रेसी नेता सभा में पहुंचे थे, जिनकी गाड़ियों के नेम प्लेट भी नहीं उतरे थे. हैरानी की बात यह है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और कांग्रसे की ही नेता ही आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले भी चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव और बिलाईगढ़ चंद्रदेव राय के भी गाड़ी पर नेम प्लेट लगे थे. इसके बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष के पति जो की सरकारी कर्मचारी होते हुए भी आचार संहिता का उल्लंघन करते नजर आए.