Congress Leaders Angry In Janjgir: कांग्रेस में टिकट बंटवारे के बाद नाराजगी, जांजगीर में कांग्रेस के नेता दिनेश शर्मा मायूस, कही ये बड़ी बात - विजय जांगिड़
Congress Leaders Angry In Janjgir छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने टिकट का बंटवारा कर दिया है. कांग्रेस की दूसरी लिस्ट बुधवार को आई. उसके बाद से लगातार जांजगीर में कांग्रेस नेताओं में नाराजगी देखी जा रही है. इस बार कांग्रेस नेता दिनेश शर्मा ने मायूसी जताई है. janjgir Champa election
जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा में कांग्रेस नेताओं में जबरदस्त नाराजगी देखने को मिल रही है. नेताओं के बीच यह मायूसी टिकट बंटवारे को लेकर है. इस बार कांग्रेस नेता दिनेश शर्मा ने अपना दर्द बयां किया है. दिनेश शर्मा छत्तीसगढ़ राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के अध्यक्ष हैं. वह शनिवार को दिल्ली से लौटे और अपनी पीड़ा मीडिया के सामने बुझे मन से व्यक्त किया.
दिनेश शर्मा ने क्या कहा: दिनेश शर्मा को टिकट नहीं दिए जाने पर उनके समर्थकों ने आपत्ति जताई. दिनेश शर्मा ने कांग्रेस पार्टी पर आस्था जताते हुए पार्टी के फैसले को मानने की बात कही. लेकिन उन्होंने टिकट वितरण पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि मैं पार्टी के प्रति काम करता रहूंगा. लेकिन पार्टी का यह फैसला सही नहीं है. दिनेश शर्मा ने समर्थकों को शांत कराते हुए कहा कि यह मेरा शक्ति प्रदर्शन नहीं है. मैं अपने समर्थकों को समझाऊंगा.
कुमारी शैलजा जी से हुई बात: दिनेश शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरी मुकालात कुमारी शैलजा से हुई है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव छत्तीसगढ़ सह प्रभारी विजय जांगिड़ से भी चर्चा हुई है. टिकट बंटवारे पर कुल 40 मिनट की चर्चा कुमारी शैलजा और विजय जांगिड़ के बीच हुई है. दिनेश शर्मा ने यह भी कहा कि दोनों नेताओं से मुलाकात के बाद मैंने पंचायतीराज संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष मीनाक्षी नटराजन से मुलाकात और चर्चा की है. जिसमें कांग्रेस पार्टी को कैसे जीत दिलाना है इस पर बात हुई है.
जांजगीर चांपा के प्रत्याशियों पर एक नजर: जांजगीर चांपा में बीजेपी ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को टिकट दिया है. बसपा ने राधेश्याम सूर्यवंशी को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने कृषि उपज मंडी नैला के अध्यक्ष व्यास नारायण कश्यप को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. अब देखना होगा कि जांजगीर चांपा की इस सियासी जंग में कौन जीत हासिल करता है.