जांजगीर चांपा: जिले के बलौदा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत छाता जंगल से साल का पेड़ काटकर ले जा रहा एक ट्रैक्टर वन अमले ने पकड़ा (Wood smuggling in Janjgir Champa) था. ट्रैक्टर को जब्त कर राजसात करने की कार्रवाई के लिए वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी को पत्र लिखा गया था.
वन परिक्षेत्र अधिकारी बलौदा द्वारा पत्र लिखे जाने के चार माह बाद भी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी ने जब्त ट्रैक्टर को राजसात करने की कार्रवाई नहीं की है. जब्त ट्रैक्टर बलौदा क्षेत्र के कांग्रेस नेता का है, जिसके कारण ट्रैक्टर को राजसात करने की कार्रवाई में ढीलापन किया जा रहा है. इससे अनुविभागीय अधिकारी की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं.
ये है पूरा मामला
दरअसल, बलौदा वन परिक्षेत्र के उप वन अधिकारी प्रदीप सिदार को चार माह पहले मुखबिर से सूचना मिली थी कि छाता जंगल में पेड़ों की अवैध कटाई की जा रही है. सूचना मिलने पर प्रदीप सिदार दल-बल के साथ सुबह 5 बजे छाता जंगल के चौराहा पहुंचे थे और वहां ट्रैक्टर में पेड़ों के लठ्ठे भरकर ला रहे. एक ट्रैक्टर को रोका. सामने वन विभाग के अधिकारियों की टीम को देखकर ट्रैक्टर चालक और उस पर सवार लकड़ी तस्कर मौके पर ही ट्रैक्टर को छोड़ कर भाग निकले थे. इसके बाद वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर उसमें लोड 20 लट्ठे सहित ट्रैक्टर की जब्ती कर कार्रवाई की थी. वन विभाग की टीम ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ अभिवहन वनोपज नियम 2001 के नियम 3 एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 52 के अनुसार कार्रवाई करते हुए जब्त ट्रैक्टर को राजसात करने के लिए वन विभाग के एसडीओ को पत्र लिखा था.
यह भी पढ़ें:ईडी का शिकंजा...मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शराब कारोबारी सुभाष शर्मा गिरफ्तार, 39.68 करोड़ की संपत्ति अटैच