छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरपंच और सचिव के बीच टकराव, एसडीएम से की शिकायत

जांजगीर-चांपा के पामगढ़ के लोहर्सी ग्राम पंचायत में सरपंच और सचिव के बीच टकराव का मामला सामने आया है. सरपंच ने एसडीएम से इस मामले की शिकायत की है.

Confrontation between Sarpanch and Secretary in janjgir champa
सरपंच ने की एसडीएम से शिकायत

By

Published : Mar 1, 2020, 11:08 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 1:01 PM IST

जांजगीर-चांपा :त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के खत्म होते ही पंचायत प्रतिनिधियों और सचिवों के बीच टकराव के मामले सामने आ रहे है. ताजा मामला पामगढ़ के लोहर्सी ग्राम पंचायत का है, जहां पंचायत सचिव नवनिर्वाचित सरपंच को प्रभार देने में एक महीने से आनाकानी कर रहा है. मामले की शिकायत पंचायत प्रतिनिधियों ने पामगढ़ एसडीएम से की है.

सरपंच ने की एसडीएम से शिकायत

लोहर्सी की महिला सरपंच कविता तिवारी ने बताया कि पिछले एक महीने से सचिव पिछले कार्यकाल का लेखा-जोखा और जानकारी नहीं दे रहे हैं. उन्हे सरपंच का कार्यभार देने से आनाकानी कर रहे है. इसकी शिकायत करने महिला सरपंच एसडीएम कार्यालय पहुंची, जहां एसडीएम अनुपम तिवारी ने इस मामले की जांच करने का आदेश जनपद पंचायत सीईओ का दिया है. बता दें कि पिछले पंचवर्षीय कार्यकाल में लोहर्सी गांव में शौचालय निर्माण को लेकर भ्रष्टाचार का मामला समाने आया था. इस मामले की लगातार शिकायत की जा रही थी. इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

भ्रष्टाचार का मुद्दा इस क्षेत्र के पंचायत चुनाव का अहम मुद्दा था. इस मामले पर नई पंचायत परिषद ने कड़ाई से जांच किए जाने का मन बना लिया है.

Last Updated : Mar 1, 2020, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details