जांजगीर चांपा:देश भर में आज शिक्षक दिवस मना कर शिक्षको का सम्मान किया गया. लेकिन जांजगीर चांपा जिला में एक रिटायर्ड शिक्षिका को उनके विभाग के अधिकारियों द्वारा ही प्रताड़ित (Complaint against taking bribe by Pamgarh BEO) करने का मामला सामने आया है. पीड़ित शिक्षिका ने कलेक्टर के जन दर्शन में पहुंच कर पामगढ़ बीईओ और कर्मचारियों पर घूस लेने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने पेंशन दिलाने के बदले 1 लाख रुपए की घुस मांगने की शिकायत की है. मामले में कलेक्टर ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
जांजगीर में रिटायर्ड शिक्षिका से पेंशन के बदले एक लाख की मांग, पामगढ़ बीईओ के खिलाफ शिकायत - पामगढ़ ब्लाक शिक्षा अधिकारी
जांजगीर चांपा जिला में एक रिटायर्ड शिक्षिका को उनके विभाग के अधिकारियों द्वारा पोंशन के बदले 1 लाख घूस मांगने का मामला सामने आया है. मामले में कलेक्टर ने पामगढ़ ब्लाक शिक्षा अधिकारी और वहां के बाबू के खिलाफ जांच के आदेश दे दिये है.
क्या है पूरा मामला: जांजगीर चांपा जिला के कुटीघाट स्कूल में पाठक के रूप ने पदस्थ रेखा सिंह मार्च 2021 में रिटायर हो गई थी. लेकिन रिटायर मेंट के बाद पामगढ़ बीईओ कार्यालय में अपनी पेंशन के लिए गई, तो बाबू और अधिकारियों ने उनसे पेंशन के एवज में घूस की मांग की है. शुरुआती दौर में 5 माह का पेंशन में मिल गया, लेकिन पीपीओ नंबर के नाम पर पहले बीईओ ने 25 हजार रुपए की मांग की. पैसे नही देने पर पेंशन प्रकरण बंद कर दिया. जिसके कारण अब पेंशन मिलना बंद हो गया है. रेखा सिंह ने बताया कि ब्लाक शिक्षा अधिकारी पर पीपीओ नंबर आने के बाद भी उससे पेंशन के बदले 1 लाख रुपए की मांग करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि "पामगढ़ ब्लाक शिक्षा अधिकारी (Pamgarh BEO in janjgir) और वहां के बाबू द्वारा पैसा नहीं मिलने पर पीपीओ नंबर नहीं देने की धमकी दी जा रही है."
यह भी पढ़ें:जांजगीर चांपा कलेक्टर ने बचाए शासन के लाखों रुपए, ऑनलाइन मीटिंग से अफसर और जनता को भी मिली बड़ी राहत
पेंशन देने के एवज में बीईओ मांग रहे 1 लाख:रेखा सिंह प्रधान पाठक पद से रिटायरमेंट के बाद बहुत कमजोर हो गई है. स्वास्थ्यगत कारण से चलने फिरने में उसे सहारे की जरूरत पड़ती है. उन्होंने कहा कि "पेंशन एक सहारा था, जो अधिकारियों की मनमानी के कारण नहीं मिल पा रही है. जिसके कारण अपना इलाज भी नहीं करा पा रही है. पीड़ित शिक्षिका ने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
कलेक्टर ने दिये जांच के आदेश:रिटायर शिक्षिका के पेंशन प्रकरण में हो रही गड़बड़ी की शिकायत की है. जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर ने ट्रेजरी विभाग से मामले की जानकारी मांगी है. साथ ही पीड़िता की शिकायत की जांच के लिए डीईओ को निर्देशित किया है.