जांजगीर चांपा: नावापारा से डभरा कॉलेज जाते समय एक बाइक सवार छात्र की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मामला डभरा थाना क्षेत्र का है.
कॉलेज जाते वक्त टैक्टर की टक्कर से छात्र की मौत घटना से गुस्साए छात्रों ने शराब भट्टी बंद करने को लेकर सड़क जाम किया गया. इसके कारण डभरा,चन्द्रपुर, हसौद खरसिया मार्ग 3 घंटे तक बंद रहा.
पढ़ें- जांजगीर-चांपा: खनिज विभाग ने 172 प्रकरण में वसूले 15 लाख रुपये का जुर्माना
यह घटना डभरा घोघरी रोड के कॉलेज मोड पर गुरुवार को घटी. कॉलेज आ रहे छात्र की ट्रैक्टर से टक्कर होने के बाद मौके पर ही मौत हो गई. मृतक दिलेश्वर साहू नवापारा मालखरौदा का निवासी था.