जांजगीर-चांपा: जिले में शुक्रवार को लॉकडाउन की शुरुआत हुई. पहले दिन खुद कलेक्टर लॉकडाउन का पालन करवाने सड़क पर उतरे थे. इस दौरान उन्होंने लापरवाह लोगों को ना केवल हिदायत दी, बल्कि कई लोगों को 2 घंटे सड़क किनारे खड़े भी करा दिया. इसके अलावा लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले संस्थानों के खिलाफ सील करने की कार्रवाई की गई है.
जिला प्रशासन ने कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले के सभी नगरीय निकायों में 24 जुलाई से 30 जुलाई तक लॉकडाउन के आदेश जारी किए हैं. लॉकडाउन के हालातों के निरिक्षण करने कलेक्टर यशवंत कुमार चांपा के बाराद्वार, शक्ति समेत कई नगरी निकाय क्षेत्रों का दौरा किया. कलेक्टर के साथ पुलिस अधीक्षक और अन्य विभागों के आला अधिकारी भी मौजूद थे. कलेक्टर यशवंत कुमार और पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर समेत जिले के अधिकारी लॉकडाउन का पालन कराने के लिए नगर-नगर पहुंच रहे थे.
पढ़ें:बलौदाबाजार: कोरोना संक्रमित महिला की रायपुर में इलाज के दौरान मौत