छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौठान में गायों की मौत का मामलाः लापरवाही बरतने के आरोप में सचिव को कलेक्टर ने किया निलंबित - gauthan me cow ki maut

जांजगीर चांपा में खोखरा स्थित गौठान में गायों की मौत हो रही है, जिसको कलेक्टर ने गंभीरता से लिया है और गौठान संचालन में लापरवाही बरतने वाले सचिव गजानंद साहू को उनके पद से निलंबित किया है.

गौठान में गायों की मौत

By

Published : Sep 14, 2019, 8:53 AM IST

जांजगीर चांपा: जनपद पंचायत नवागढ़ के ग्राम पंचायत खोखरा स्थित गौठान में गायों की मौत को कलेक्टर ने गंभीरता से लिया है. वहीं गौठान संचालन में लापरवाही बरतने वाले सचिव गजानंद साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

गौठान में गायों की मौत

साथ ही पशु विभाग के नोडल अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और नवागढ़ जनपद सीईओ को गौठान की व्यवस्था के संबंध में कड़ाई से निर्देश जारी कर व्यवस्था बहाल करने को कहा है.

बता दें कि बीते शुक्रवार को गौठान में 10 गायों की लाशें ग्रामीणों ने देखी थी, जिसकी सूचना प्रशासन को दी थी. इसके बाद कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ मौके पर पहुंचे और गौठान का निरीक्षण किए. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को गौठान संचालन में भारी अनियमितता मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details