छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम ने किया लोकसभा की सभी 11 सीटें जीतने का दावा - डभरा के दशहरा मैदान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांजगीर की चुनावी सभा में लोकसभा की सभी 11 सीट जीतने का दावा किया.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By

Published : Apr 21, 2019, 7:57 PM IST

जांजगीर चाम्पा : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनावी प्रचार के लिए डभरा के दशहरा मैदान पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोकसभा की 11 सीटें जीतने का दावा किया. साथ ही उन्होंने शराबबंदी के मुद्दे पर भजापा के सवालों का जवाब दिया.

सीएम ने किया 11 सीट जीतने का दावा

सीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार शराबबंदी जरूर करेगी लेकिन नोटबंदी की तरह नहीं. जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी एक झटके में किया था, जिसकी वजह से कई लोगों की मौत हुई थी. उन्होंने कहा कि शराबबंदी वे चरणबद्ध तरीके से करेंगे. पहले वे नशामुक्ति केंद्र बनाएंगे और लोगों को जागरूक करने के बाद वे शराबबंदी करेंगे.

वहीं विधानसभा चुनाव में अमित शाह के 65 प्लस की बात पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लक्ष्य तय करती है और कांग्रेस उसे पूरा करती है. रमन सिंह के लोकसभा की सभी 11 सीटे जीतने के दावे पर भूपेश ने कहा कि इस बार छत्तीसगढ़ में 11 में से 11 सीट कांग्रेस जीतेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details