जांजगीर चांपा :नवागढ़ ब्लॉक के सेमरा गांव (semra of Janjgir champa) में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने भेट मुलाकात (CM Bhupesh meeting program in Semra ) की. प्रदेश के मुखिया को अपने बीच पाकर ग्रामीणों का उत्सव बढ़ गया और लोगों ने सेमरा स्कूल परिसर में आयोजित भेट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से विकास की चर्चा की. किसी ने गौधन योजना किसी ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना तो महिलाओं के स्व सहायता समूह को गौठान माध्यम से मिलने वाली रोजगार की तारीफ की. वहीं कक्षा 12वीं की छात्रा ने अपने प्राचार्य और स्कूल के बाबू की शिकायत भी मुख्यमंत्री से की. मुख्यमंत्री ने तत्काल प्राचार्य के निलंबन और बाबू के ट्रांसफर का आदेश दिए हैं.
किसानों की हालत सुधरी : ग्राम पंचायत अमोरा के किसान भरत पटेल ने कहा कि ''वे पहले मजदूरी करने जम्मू जाया करते थे. लेकिन ऋणमाफी और राजीव गांधी किसान न्याय योजना से उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है. जिससे वे पिछले दो साल से बाहर मजदूरी करने नही जा रहे हैं. बल्कि यहीं खेती कर रहे हैं. उनका 10 हजार का कर्जमाफ हुआ है. 19 हजार का बोनस मिला है. गोधन न्याय योजना में गोबर बेचकर 20 हजार का लाभ मिला है.''