छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा के सेमरा में सीएम भूपेश, भेंट मुलाकात कार्यक्रम में की त्वरित कार्रवाई - नवागढ़ लिंगेश्वर मंदिर

जांजगीर चांपा के सेमरा में सीएम भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने विधानसभा के लिए कई सौगातें दी.वहीं काम में कमी पाए जाने की शिकायत पर स्कूल के प्राचार्य को सस्पेंड कर दिया.

जांजगीर चांपा के सेमरा में सीएम भूपेश
जांजगीर चांपा के सेमरा में सीएम भूपेश

By

Published : Nov 11, 2022, 4:46 PM IST

Updated : Nov 11, 2022, 7:43 PM IST

जांजगीर चांपा :नवागढ़ ब्लॉक के सेमरा गांव (semra of Janjgir champa) में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने भेट मुलाकात (CM Bhupesh meeting program in Semra ) की. प्रदेश के मुखिया को अपने बीच पाकर ग्रामीणों का उत्सव बढ़ गया और लोगों ने सेमरा स्कूल परिसर में आयोजित भेट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से विकास की चर्चा की. किसी ने गौधन योजना किसी ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना तो महिलाओं के स्व सहायता समूह को गौठान माध्यम से मिलने वाली रोजगार की तारीफ की. वहीं कक्षा 12वीं की छात्रा ने अपने प्राचार्य और स्कूल के बाबू की शिकायत भी मुख्यमंत्री से की. मुख्यमंत्री ने तत्काल प्राचार्य के निलंबन और बाबू के ट्रांसफर का आदेश दिए हैं.

छात्रा की शिकायत पर प्राचार्य को निलंबित किया

किसानों की हालत सुधरी : ग्राम पंचायत अमोरा के किसान भरत पटेल ने कहा कि ''वे पहले मजदूरी करने जम्मू जाया करते थे. लेकिन ऋणमाफी और राजीव गांधी किसान न्याय योजना से उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है. जिससे वे पिछले दो साल से बाहर मजदूरी करने नही जा रहे हैं. बल्कि यहीं खेती कर रहे हैं. उनका 10 हजार का कर्जमाफ हुआ है. 19 हजार का बोनस मिला है. गोधन न्याय योजना में गोबर बेचकर 20 हजार का लाभ मिला है.''



बेटे को करवा रहे पढ़ाई : किसान ने कहा कि "' शासन की योजनाओं से मिली राशि से घर की मरम्मत कराने के साथ बेटे को आईटीआई करवा रहा हूं. इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जनहितैषी योजनाओं के लिए धन्यवाद भी दिया.''

भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सेमरा में की घोषणाएं :-

1. ग्राम सेमरा साप्ताहिक बाजार में शेड व चबूतरा निर्माण करवाया जायेगा

2. ग्राम धुरकोट में सहकारी बैंक की शाखा खोली जायेगी

3. शासकीय नवीन महाविद्यालय नवागढ़ का नाम लिंगेश्वर महाविद्यालय किया जायेगा

4. नवागढ़ लिंगेश्वर मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया जायेगा

5. नवागढ़ में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोली जायेगी

6. ग्राम कुटरा में हाईस्कूल में अतिरिक्त भवन, शौचालय निर्माण करवाया जायेगा

7. ग्राम औरी में सीसी रोड बनवाई जायेगी

8. ग्राम सलखन में मुक्तिधाम तक सी.सी. रोड बनवाई जायेगी

9. शासकीय हाईस्कूल बुढ़ेना का नामकरण आयुर्वेद रत्न डॉ. गुलाब सिंह के नाम पर किया जायेगा

10. ग्राम उदय भाठा के हाईस्कूल का उन्नयन हायर सेकेंडरी के रूप में किया जायेगा

11. नवागढ़ में खेल मैदान की घोषणा

Last Updated : Nov 11, 2022, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details