जांजगीर-चांपा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया सहित बड़े राजनीतिक चेहरे 29 नवंबर को शिवरीनारायण में मौजूद रहेंगे. हालांकि, यह आध्यात्मिक कार्यक्रम होगा, जहां राम कथा का आयोजन किया गया है. लेकिन कयास लगाये जा रहे हैं कि इस आयोजन में सीएम भूपेश बघेल कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं. मान्यता है कि शिवरीनारायण वह स्थान है, जहां पर माता शबरी के जूठे बेर प्रभु श्री राम ने खाए थे. भूपेश सरकार राम वन गमन पथ को विकसित करने महत्वकांक्षी योजना पर काम कर रही है, शिवरीनारायण उन प्रमुख स्थानों में से एक है.
शिवरीनारायण में 29 नवंबर को राम कथा का आयोजन किया जाना है. शिवरीनारायण के महंत और गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास इस कार्यक्रम के आयोजक होंगे. अंदाजा लगाया जा रहा है कि, राम वन गमन पथ या फिर सॉफ्ट हिंदुत्व के मुद्दे पर कोई नई घोषणा भूपेश सरकार कर सकती है.