CM Bhupesh Baghel Visit Janjgir: साहू समाज के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे सीएम भूपेश, क्षेत्रवासियों को दी कई सौगातें - साहू समाज
CM Bhupesh Baghel Visit Janjgir मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को जांजगीर चांपा के बिर्रा गांव का दौरा किया. सीएम बघेल के साथ समारोह में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी शिरकत की. इस दौरान गांव में आयोजित साहू समाज के शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने क्षेत्रवासियों को कई सौगातें दी. उन्होंने साहू समाज समेत सभी समाज के लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया.
सीएम भूपेश का जांजगीर दौरा
By
Published : Jul 14, 2023, 7:37 AM IST
|
Updated : Jul 14, 2023, 8:34 AM IST
साहू समाज के शपथ ग्रहण समारोह में सीएम भूपेश ने की शिरकत
जांजगीर चांपा: गुरुवार को जिले के बिर्रा गांव में साहू समाज के शपथ ग्रहण और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी शिरकत की. सीएम बघेल ने लोगों को संबोधित करते हुए समाज को एकजुट करने के प्रयसों की सराहना की. समारोह में उन्होंने उन्होंने बिर्रा और बम्हनीडीह समेत क्षेत्रवासियों को कई सौगातें दी.
सीएम ने की समाज को एकजुट करने की सराहना: सीएम भूपेश बघेल ने साहू समाज के समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित किया. सीएम बघेल ने साहू समाज के पदाधिकारियों को बधाई दी और समाज को एकजुट करने के लिए किये जा रहे प्रयास की सराहना की.
"प्रदेश में जनसंख्या के आधार पर सबसे बड़े साहू समाज में अभी भी कई कुरीतियों हैं, जिनसे समाज को मुक्त होना पड़ेगा. इसके लिए शिक्षा पर जोर देना होगा. जिससे समाज के बच्चे शिक्षित और संस्कारवान बनेंगे. वे दूसरे समाज का सम्मान करेंगे, तो सामाजिक और राजनितिक विकास होगा. हमारी सरकार सभी समाज के हित में काम कर रही है." - भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री ने की 6 बड़ी घोषणाएं: साहू समाज के सम्मलेन में सीएम भूपेश बघेल ने क्षेत्र की जनता को 6 बड़े सौगातें दिए. जिसमे बिर्रा और बम्हनीडीह को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की. साथ ही बिर्रा में आत्मानन्द इंलिश मीडियम स्कूल खोलने, बिर्रा में जूनियर इंजिनियर विद्युत कार्यालय खोलने, हसदेव नदी में पुल बनाने, दहिदा से बम्हनीडीह तक मार्ग बनाने और सामाजिक भवन बनाने की घोषणा की.
भाजपा पर सीएम ने साधा निशाना: सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए किसानों को झूठ के सहारे बरगलाने का आरोप लगाया. उन्होंने भाजपा पर समर्थन मूल्य में धान खरीदी करने का झूठ बोलने का आरोप लगाया. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "इस बार सरकार 20 क्विंटल धान खरीदी, जबकि पिछली सरकार ने 10 क्विंटल धान खरीदा था."
ताम्रध्वज साहू की पदाधिकारियों को नसीहतें: साहू समाज के कार्यक्रम में सीएम के साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी शामिल हुए. उन्होंने समाज के लोगों को कुरीतियां दूर करने की नसीहत दी. साथ ही सामाजिक समरसता बनाने का आह्वान किया. उन्होंने समाज के पदाधिकारियों को घमंड, अभिमान और ईर्ष्या से दूर रहन ने की नसीहत दी. बच्चों को संस्कारी बना कर उन्हें अच्छा आदमी बनने के लिए प्रेरित करने को कहा. सामाजिक एकता के लिए समाज के आदेशों, सामाजिक कानून और नियम का पालन करने, समाज के अंदर राजनीति नहीं करने और सरकार की योजना का लाभ लेने की अपील की.
"आपसी भाई चारा से समाज जुड़ता है": विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने अपने संबोधन में कहा, "समाज को जोड़ने के लिए दंड और जंग के बजाय आपसी प्रेम, भाई चारा, सद्भाव के साथ समाज को एकजुट किया जा सकता है. शिक्षा के दृष्टि से साहू समाज बच्चों जागरूक नहीं हो पाए हैं. किसान अब अपने बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करें. मुख्यमंत्री ने गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का नारा दिया है, जिसके लिए सभी समाज के लोग एकता के साथ आगे बढें और प्रदेश को आगे बढ़ाने मे जुट जायें." इस दौरान चरण दास महंत ने राज्य सरकार की योजना को गिनाते हुए मुख्यमंत्री को अकलतरा विधानसभा आने का न्योता दिया.
ना भाजपा, ना कांग्रेस, बल्कि समाज हित में काम करुंगा: कार्यक्रम के दौरान साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू ने मुख्यमंत्री सहित अतिथियों का स्वागत किया. टहल साहू ने कहा कि, "समाज का उपायोग राजनीति के लिए नहीं किया सकता." उन्होंने जिला के साहू समाज के लोगों से दंड प्रथा को बंद करने कि समझाइश दी. जांजगीर, सक्ति और कसडोल जिला में सामाजिक दंड दिया जाता है, जिसको बंद करने का आवाहन उन्होंने किया. उन्होंने शिकायत मिलती है, तो सुनवाई और कार्रवाई भी करने की बात कही.