जांजगीर चाम्पा में सीएम सीएम भूपेश बघेल ने जनता से मांगा जीत का आशीर्वाद, पीएम मोदी को बताया ठग ! - जनता से वोट मांगा
जांजगीर चाम्पा में सीएम भूपेश बघेल ने चुनावी रैली को संबोधित किया. जिले के तीन विधानसभा के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने जनता से वोट मांगा. भूपेश बघेल ने चाम्पा के भाले राव स्टेडियम में जन सभा को सम्बोधित किया.
जांजगीर चाम्पा: सीएम भूपेश बघेल ने जांजगीर चाम्पा में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगा. उन्होने इस बार कांग्रेस की सरकार आने पर प्रदेश की महिलाओं, युवाओं और किसानों के साथ सभी वर्ग के लिए किए वायदों को पूरा करने का भरोसा दिलाया. चुनावी सभा में सक्ती विधानसभा के प्रत्याशी और विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत भी मौजूद रहे.जांजगीर चाम्पा जिला के तीन विधानसभा के प्रत्याशियों को जिताने के लिए भूपेश बघेल ने चाम्पा के भाले राव स्टेडियम में जन सभा को सम्बोधित किया.
काका करेंगे वादा पूरा:सीएम भूपेश बघेल ने भाले राव स्टेडियम में चुनावी सभा के दौरान हर वादा पूरा करने का भरोसा दिया. दूसरे चरण के मतदान के लिए मतदाता को कांग्रेस के पक्ष में रिझाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जांजगीर चाम्पा विधानसभा सभा पहुंचे. चाम्पा के भाले राव मैदान में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी के नेताओं पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा प्रदेश की जनता को छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेताओं पर भरोसा नहीं है. इसलिए चुनावी घोषणा पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं.
बीजेपी ने जनता को ठगा:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी की योजनाओं पर सवाल उठाया. महतारी वंदन योजना के पंजीयन को आड़े हाथ लेते हुए प्रदेश की महिलाओं को ठगने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कांग्रेस ने लक्ष्मी पूजन के दिन मास्टर स्ट्रोक खेला है. और माता बहनो के लिए 15 हजार रूपये वार्षिक देने का एलान किया. भूपेश बघेल ने 2018 के चुनाव परिणाम को याद दिलाते हुए जांजगीर चाम्पा जिले के मतदाताओ को सबको चालक बताया. इस बार जांजगीर चाम्पा और सक्ती जिला के सभी सीटों से कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की.
सीएम भूपेश बघेल से डिमांड:मतदाताओं को रिझाने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चाम्पा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने चाम्पा के लिए मांग भी की. जिसमें चाम्पा नगर पालिका को नगर निगम बनाने, चाम्पा में आयोजित होने वाले हसदेव महोत्सव को फिर से शुरू कर शासकीय अनुदान देने और हसदेव कॉरिडोर बनाकर जीवन दायनी नदी के पानी की सफाई करने की मांग की.
कांग्रेस ने किया जीत का दावा: कांग्रेस प्रत्याशी व्यास कश्यप ने कांग्रेस के पक्ष में जनता का अच्छा माहौल बनने का दावा किया. उन्होंने जांजगीर चाम्पा जिला के साथ प्रदेश में 75 पार का नारा लगाते हुए कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी की ओर से गांव- गांव की सभा में दलबदलू कहने, और समाज के साथ धोखाधड़ी करने का झूठा आरोप लगाने का दावा किया.