छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम भूपेश बघेल का जांजगीर चांपा दौरा, 56 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात

CM Bhupesh Baghel Janjgir Champa visit सीएम भूपेश बघेल विधानसभावार दौरा कर रहे हैं. इसके तहत सीएम जांजगीर चांपा के दौरे पर रहें. सीएम के भेंट मुलाकात और दौरे के तहत जांजगीर चांपा के जिलेवासियों को 56 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात मिली है. CM Baghel gift to Janjgir Champa

CM Bhupesh Baghel Janjgir Champa visit
सीएम भूपेश बघेल का जांजगीर चांपा दौरा

By

Published : Nov 12, 2022, 4:38 PM IST

जांजगीर चांपा:CM Bhupesh Baghel Janjgir Champa visitसीएम भूपेश बघेल ने जांजगीर चांपा दौरे में जिले को कई विकास कार्यों की सौगात दी है. जिले में करीब 107 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण सीएम ने किया. इसमें कुल 56 करोड़ रुपये की लागत आएगी. विकास कार्यों की बात की जाए तो 25 करोड़ रुपये के 81 विकास कार्यों का भूमिपूजन सीएम ने किया. जबकि 31 करोड़ रुपये के 26 विकास कार्यों का लोकार्पण सीएम के हाथों हुआ. CM Baghel gift to Janjgir Champa

जांजगीर चांपा को विकास कार्यों की सौगात(Janjgir Champa Development work)

  1. चांपा को 7 विकास कार्यों की सौगात, इसमें 19 करोड़ की लागत आएगी
  2. चांपा के ग्राम पंचायतों के लिए 14 विकास कार्यों की सौगात दी गई. इसमें लोक निर्माण विभाग के भी कार्य शामिल हैं.
  3. ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के तहत 65 लाख रुपये के विकास कार्यों को मंजूरी
  4. सीजीएमएससी के तहत 3.91 करोड़ रुपये के विकास कार्य
  5. 25.08 करोड़ रुपए लागत के विभिन्न कार्याें का भूमिपूजन किया गया
  6. सहकारिता बैंक के 6 प्रोजेक्ट की सौगात जिले को दी गई
  7. नगर पालिका परिषद चांपा के 7 विकास कार्यों का तोहफा जिलेवासियों को मिला
  8. नगर पालिका परिषद जांजगीर नेला के 54 कार्यों का उपहरा जिले वासियों को मिला
  9. हसदेव नहर जल प्रबंध के तहत एक विकास कार्य की सौगात
  10. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 8 निर्माण कार्य की मिली मंजूरी

ये भी पढ़ें: भेंट मुलाकात कार्यक्रम: चंद्रपुर विधानसभा में सीएम बघेल, सरकारी योजनाओं का लिया फीडबैक


सीएम बघेल को पेड़े से तौला गया:जांजगीर चांपा दौरे के दौरान सीएम भूपेश बघेल को सर्किट हाउस में पेड़े से तौला गया. इस मौक पर चंद्रपुर विधायक राम कुमार यादव, राज्य पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, राज्य साकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष राम कुमार पटेल मौजूद रहे. इनके अलावा कई जनप्रतिनिधि इस मौके पर यहां उपस्थित थे.

सीएम भूपेश बघेल को पेड़े से तौला गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details