जांजगीर-चांपा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नए साल के मौके पर कई जिलों का दौरा कर रहे हैं. रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा के दौरे के बाद CM बघेल जांजगीर-चांपा के दौरे पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने कई बड़े एलान किए. सीएम ने जांजगीर के पास ग्राम पेंड्री में नवनिर्मित राज्य के 5वें बहुदिव्यांग स्कूल भवन का उद्घाटन किया. भव्य और आकर्षक इस स्कूल के खुलने से अब जिले के बहूदिव्यांग बच्चे पहली से लेकर पांचवीं तक की शिक्षा ले सकेंगे.
उच्च सुविधायुक्त बहुदिव्यांग स्कूल से समाज की मुख्य धारा से छूटे हुए दिव्यांग बच्चों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनने के साथ उन्हें समाज की मुख्य धारा से जुड़ने की दिशा में स्कूल मील का पत्थर साबित होगा. मुख्यमंत्री ने बहुदिव्यांग स्कूल परिसर में एनसीसी और स्काउट गाईड के बच्चों के साथ ग्रुप फोटो खिंचाई है. इस दौरान CM के साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत, स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्री और जांजगीर-चांपा जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव, चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षक और एनसीसी-स्काउड गाइड के छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं.
पढ़ें:सीएम बघेल ने कोटमी उपतहसील को तहसील बनाने का एलान किया