जांजगीर-चांपा:सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel ) ने जिले को वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान करोड़ों की सौगात दी है. (CM Bhupesh Baghel virtual program ) जांजगीर के अग्रसेन भवन में आयोजित लाइव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 122.96 करोड़ रुपए के 144 विकास कार्यों की सौगात दी है. (development works worth 122.96 crores) रायपुर कार्यालय से रिमोट का बटन दबाकर लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया. इन कार्यों में 46 करोड़ 75 लाख रुपये के 41 कार्यों का लोकार्पण और 76 करोड़ 21 लाख रुपये के 103 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है.
सूरजपुर को सीएम ने दी 244 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
कार्यक्रम में शामिल हुए कई नेता
वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों, स्व-सहायता समूहों के सदस्यों से चर्चा की है. साथ ही उनके कई सवालों के जवाब भी दिए हैं. जांजगीर में आयोजित लाइव कार्यक्रम के दौरान सांसद गुहाराम अजगले, विधायक सौरभ सिंह, एआईसीसी सदस्य मंजू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष यनीता चंद्रा, कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता, विभागीय अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे. वर्चुअल कार्यक्रम को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव, शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम (Education Minister Premsai Singh Tekam ) , मंत्री रविन्द्र चौबे (Minister Ravindra Choubey ) और चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव (Chandrapur MLA Ramkumar Yadav ) ने संबोधित किया.