छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री की 3 नई तहसील की घोषणा के साथ कुर्मी समाज के सैकड़ों लोगों ने थामा 'हाथ' - सीएम भूपेश

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांजगीर-चांपा में सरदार वल्लभ भाई की प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही जांजगीर में 3 तहसील बनाने की भी घोषणा की.

सीएम भूपेश ने जांजगीर में 3 तहसील बनाने की घोषणा की

By

Published : Oct 31, 2019, 6:36 PM IST

Updated : Oct 31, 2019, 10:10 PM IST

जांजगीर-चांपा:सरदार वल्लभ भाई की जयंती पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को जांजगीर-चांपा पहुंचे. इस दौरान सीएम ने जांजगीर के पटेल गार्डन में स्थापित सरदार वल्लभ भाई की प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही जांजगीर में 3 नई तहसील बनाने की घोषणा की. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री ने 3 नई तहसील की घोषणा की

इस दौरान सीएम भूपेश ने धान खरीदी को लेकर कहा कि 'छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत होगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. चिठ्ठी में धान खरीदी के लिए 25 सौ रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य किसानों को देने के लिए केन्द्र से अनुमति मांगी गई है.

3 नए तहसील बनाने की घोषणा
कार्यक्रम के दौरान सीएम ने जांजगीर जिले में 3 नई तहसील बनाने की घोषणा भी की. इसमें सारागांव, बम्हनीडीह और अड़भाड़ को तहसील का दर्जा दिया जाएगा. इसके अलावा सरदार पटेल सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भी मुख्यमंत्री ने अनुमति दी है. इसके लिए कुर्मी समाज के लोगों ने सीएम भूपेश से मांग रखी थी.

कुर्मी समाज के सैकड़ों लोग कांग्रेस में शामिल
जांजगीर-चांपा जिले में तकरीबन 6 लाख कुर्मी समुदाय के लोग निवास करते हैं, जिसमें से कार्यक्रम के दौरान कुर्मी समाज के मुख्य चेहरों के साथ सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस में प्रवेश किया, जो एक नये रातनीतिक समीकरण का भी संदेश दिया है, जिसका असर आगामी दिनों मे देखने को मिल सकता है.

Last Updated : Oct 31, 2019, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details