छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा जेल में चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर की मौत मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश - Janjgir Champa Collector ordered magisterial inquiry

Janjgir Champa Collector ordered magisterial inquiry : जांजगीर चांपा में जेल में बंद चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर की मौत के मामले में दंडाधिकारी जांच (magisterial inquiry) के आदेश दिए गए हैं.

chit fund company director dies in Jail of Janjgir Champa
जांजगीर चांपा जेल में चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर की मौत

By

Published : Feb 28, 2022, 10:51 PM IST

जांजगीर चांपा:जिला जेल में बंद चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर की मौत के मामले (chit fund company director dies in Jail of Janjgir Champa) में जांजगीर कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने जांच के आदेश दिए. जांच का जिम्मा जांजगीर संयुक्त कलेक्टर निशा नेताम मंडावी को दिया गया है.

जांजगीर चांपा में जेल में चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर की मौत

मृतक मो सिराज खान शुभ साईं देवकान इंडिया लिमिटेड चिटफण्ड कंपनी का डाइरेक्टर था. जो ग्राहकों से धोखाधड़ी के मामले में जांजगीर जिला जेल में बंद था. बीते दिनों आरोपी डायरेक्टर की तबीयत खराब होने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. दूसरे दिन 24 फरवरी को आरोपी डायरेक्टर की मौत हो गई. जिसे लेकर जेल प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे थे. इन सब सवालों के बाद कलेक्टर ने मामले में दंडाधिकारी जांच के आदेश दे दिए हैं.

Raipur ACB Action: साजा एसडीएम ऑफिस में रिश्वत लेते क्लर्क गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में करीब 30 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

मृतक पर शुभ साईं देवकान इंडिया लिमिटेड चिटफण्ड कंपनी के जरिये पूरे छत्तीसगढ़ में करीब 30 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप था. अकेले जांजगीर जिले में करीब 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई थी. पुलिस ने करीब ढाई माह पहले मृतक को रायपुर से गिरफ्तार किया था. जो जांजगीर जिला जेल में विचाराधीन बंदी के रूप में बंद था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details