छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर में 24 घंटे बाद भी नहीं मिला बच्चा, तालाब और नहर में खोज रहे गोताखोर

जांजगीर के मालखरौदा थाना क्षेत्र के बड़े सीपत गांव में लापता बच्चे का 24 घंटे बाद भी पता नहीं चल पाया है.

Malkharoda Police Station
मालखरौदा थाना

By

Published : Mar 9, 2022, 3:23 PM IST

जांजगीर चांपा:जांजगीर के मालखरौदा थाना क्षेत्र के बड़े सीपत गांव में ढाई साल के बच्चे की लापता (Child Missing In Sipat Village) होने के मामले सामने आया है. 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अब तक बच्चे का पता नहीं चल सका है. पुलिस तालाब और नहर में डूबने की आशंका को देखते हुए गोताखोरों की मदद से तलाश में जुटी है.

यह भी पढ़ें:Rape Accused Arrested in Balrampur: दुष्कर्म का आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे

बिलासपुर से सीपत गांव से शादी समारोह में शामिल होने के लिए अक्षय साहू अपने परिवार के साथ माल खरौद के बड़े सीपत गांव पहुंचा. घर के आस-पास सभी बच्चे खेल रहे थे. उसमें अक्षय साहू का ढाई साल का बेटा आयुष भी शामिल था. बच्चों का खेल खत्म होने के बाद भी आयुष घर नहीं पहुंचा. जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. काफी तलाश के बाद भी बच्चा नहीं मिलने पर परिजनों ने मालखरौदा थाना में शिकायत दर्ज कराई. मामले की गंभीरता को देखते हुए डभरा एसडीओपी भवानी शंकर खुटिया स्टाफ के साथ पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर जांच शुरू की.



तालाब में गोताखोर करेंगे तलाशी, सड़क मार्ग के नाकेबंदी
पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि 'मंगलवार की रात मामले का पता चलने के कारण सड़क मार्ग में नाकेबंदी कराई गई. मामला अपहरण से जुड़ा न हो इसलिए पूरी सतर्कता के साथ जांच किया गया. जिस स्थान पर बच्चों के खेलने की जानकारी मिल रही है. वहां तालाब और नहर है, जिसके कारण डूबने की भी संभावना है. देर से सूचना मिलने के कारण तालाब में बिलासपुर के गोताखोरों की मदद से तलाश किया जाएगा'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details