जांजगीर चांपा: शहर के हनुमान धारा इलाके में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी सवार एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई जबकी दूसरे की हालत गंभीर है. हादसे में बच्ची की मौत के बाद नाराज लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. लोगों की शिकायत थी कि तेज रफ्तार वाहन रोज हनुमान धारा से निकलते हैं. ट्रैफिक पुलिस के जवान अगर मौके पर मौजूद हों तो सड़क हादसों में कमी आ सकती है. हादसों को रोकने के लिए लोगों ने डिवाइडर बनाने की भी मांग कुछ जगहों पर की.
जांजगीर चांपा में खूनी ट्रैक्टर ने ली बच्ची की जान - जांजगीर चांपा
जांजगीर चांपा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी पर बैठी छह साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में स्कूटी चली रही लड़की गंभीर रुप से घायल हो गई.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 7, 2024, 7:26 PM IST
|Updated : Jan 7, 2024, 10:56 PM IST
लोगों ने लगाया सड़क जाम: सड़क हादसे में बच्ची के मौत की खबर जैसे ही पीड़ित के घरवालों को मिली वो मौके पर पहुंच गए. शव को देखते ही घरवाले बुरी तरह बेसुध होकर रोने लगे. परिवार ने बताया कि मृतक बच्ची और उसकी बड़ी बहन मुरुम लेने के लिए निकली थी. काफी देर बाद जब वो घर नहीं पहुंची तो उन्होने बड़ी बेटी को फोन किया. बड़ी बेटी ने बताया कि उनकी स्कूटी का एक्सीडेंट हो गया है. हादसे में छोटी बहन की जान चली गई है. घर वालों ने जैसे ही हादसे की खबर सुनी वो तुरंत मौके के लिए रवाना हो गए.
कैसे हुए हादसा:हादसे के वक्त मौके पर मौजदू लोगों का कहना था कि ट्रैक्टर काफी तेज रफ्तार में जा रहा था. लड़कियों की स्कूटी जैसे ही हनुमान धारा के पास पहुंची ट्रैक्टर बेकाबू होकर उनकी स्कूटी से टकरा गया. टक्कर लगते ही स्कूटी चला रही बड़ी बहन सड़क किनारे जा गिरी, जबकी पीछे बैठी छोटी बहन ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गई. ट्रैक्टर का ड्राइवर जबतक ब्रेक लगाता तबतक पहिया बच्ची के ऊपर से गुजर चुका था. हादसे में छोटी बहन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.