जांजगीर चांपा:सक्ति के मालखरौदा थाना क्षेत्र सें 26 दिसंबर को अपने पिता से मोबाइल लेने क़ी ज़िद के बाद सोमवार से किशोर लापता था.child dead body found hanging गांव में सैलून की दुकान चलाने वाले पिता ने अपने बेटे को नाराज होकर मेला जाने की उम्मीद में ज्यादा तलाश नहीं किया. janjgir champa news update पिता ने पुलिस में किशोर के लापता होने की जानकरी दी थी. लेकिन किशोर की लाश सुलौनी गांव के मिडिल स्कूलों में मिली.
क्लास में पंखे से लटकती मिली लाश:किशोर के पिता ने पुलिस को बताया कि "26 दिसंबर को उसने नया मोबाइल खरीदने की जिद्द की. child dead body found hanging उसे समझाते हुए ने मजदूरी का पैसा मिलने पर मोबाइल खरीदने की बात कह कर टाल दिया था. जिसके बाद किशोर नाराज होकर चला गया था." सोमवार से नाबालिक बेटे के घर नहीं लौटने से परिवार के लोग चिंतित थे. लेकिन गांव के स्कूल में बच्चे की लाश पंखे से लटकते हुई पाई गई. janjgir champa news update पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है.