छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सक्ति में बच्चे ने पिता से की मोबाइल दिलाने की जिद, मोबाइल फोन नहीं मिला तो लगाई फांसी - सक्ति में किशोर ने लगाई फांसी

सक्ति के मालखरौदा थाना क्षेत्र के सुलौनी गांव में मिडिल स्कूल के बंद कमरे में किशोर की फांसी के फंदे पर लटकती हुई लाश मिली है. child dead body found hanging किशोर की संदिग्ध लाश मिलने सें क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई गई. janjgir champa news update मामले मे मालखरौदा पुलिस ने केस कायम कर शव का पंचनामा के बाद पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है.

Kishore hanged himself in power
सक्ति में किशोर ने लगाई फांसी

By

Published : Dec 31, 2022, 10:51 PM IST

जांजगीर चांपा:सक्ति के मालखरौदा थाना क्षेत्र सें 26 दिसंबर को अपने पिता से मोबाइल लेने क़ी ज़िद के बाद सोमवार से किशोर लापता था.child dead body found hanging गांव में सैलून की दुकान चलाने वाले पिता ने अपने बेटे को नाराज होकर मेला जाने की उम्मीद में ज्यादा तलाश नहीं किया. janjgir champa news update पिता ने पुलिस में किशोर के लापता होने की जानकरी दी थी. लेकिन किशोर की लाश सुलौनी गांव के मिडिल स्कूलों में मिली.

क्लास में पंखे से लटकती मिली लाश:किशोर के पिता ने पुलिस को बताया कि "26 दिसंबर को उसने नया मोबाइल खरीदने की जिद्द की. child dead body found hanging उसे समझाते हुए ने मजदूरी का पैसा मिलने पर मोबाइल खरीदने की बात कह कर टाल दिया था. जिसके बाद किशोर नाराज होकर चला गया था." सोमवार से नाबालिक बेटे के घर नहीं लौटने से परिवार के लोग चिंतित थे. लेकिन गांव के स्कूल में बच्चे की लाश पंखे से लटकते हुई पाई गई. janjgir champa news update पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: जांजगीर चांपा: नये साल में हुड़दंगियों पर रहेगी पैनी नजर, किए गए खास इंतजाम

"मोबाइल नहीं दिलाने से था नाराज":सक्ति की एडिशनल एस पी गायत्री सिंह ने बताया कि "किशोर सुकली पाली गांव का रहने वाला है. child dead body found hanging 26 दिसंबर को पिता द्वारा मोबाइल नहीं दिलाने पर नाराज होकर घर सें निकला था. जिस स्कूल मे उसने फांसी लगाई है. मृत बच्चा उसी स्कूल में कक्षा सातवी कक्षा मे पढ़ाई करता था. 26 दिसंबर सें स्कूल क़ी छुट्टी थी. क्लास रूम की खिड़की का ग्रिल भी टूटा हुआ था. संभवतः किशोर उसी खिड़की से क्लास रूम में प्रवेश किया. janjgir champa news update टेबल पर चढ़ कर पंखा में रस्सी बांध कर फांसी लगा लिया. जिसे स्कूल के प्यून ने देखा और स्कूल के स्टॉफ के साथ मालखरौदा पुलिस को जानकारी दी. इस मामले में पुलिस जांच मे जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details