छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम बघेल का सक्ती दौरा : राजा बोले-सक्ती में भूपेश समर्थक ही बनेगा विधायक, मेरे जीते जी दूसरा नहीं बन सकता

भूपेश बघेल सक्ति दौरे के दौरान राजा सुरेंद्र बहादुर से मिले. जिसके बाद राजा सुरेंद्र बहादुर के बयान के बाद फिर सक्ती की सियासत गरमा गई है.

hot power politics
गरमाई सक्ती की राजनीति

By

Published : Apr 2, 2022, 5:08 PM IST

जांजगीर चांपा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को सक्ती दौरे पर पहुंचे. इस दौरे के बाद सक्ती विधानसभा की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. सक्ती दौरे के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजमहल पहुंचे और राजा सुरेंद्र बहादुर से मुलाकात की. मुख्यमंत्री से मुलाकात कर राजा सुरेंद्र बहादुर ने सक्ती को जिला बनाने को लेकर आभार व्यक्त किया. भूपेश बघेल को यह विश्वास दिलाया कि सक्ती में जो भी विधायक बनेगा, वह भूपेश समर्थक ही होगा.

दूसरा कोई भी हो चाहे कितना भी जोर लगा ले, वह विधायक उनके जीते जी नहीं बन सकेगा. सीएम भूपेश के साथ डॉ. चरणदास महंत एवं मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी राजा से मिलने पहुंचे थे. राजा सुरेंद्र बहादुर के इस बयान के बाद सक्ती की राजनीति फिर गरमा गई है. क्योंकि लंबे समय से सक्ती में सीएम भूपेश ओर विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर महंत के समर्थकों के बीच आपसी खींचतान चल रही है.

सक्ती दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

यह भी पढ़ें:सक्ती को मिली करोड़ों की सौगात: सीएम बघेल बोले-एक झटके में नहीं लेंगे शराबबंदी पर फैसला

सीएम के दौरे में दिखा कांग्रेसियों के बीच पोस्टर वार: सीएम के दौरे को लेकर यह कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों के बीच चल रही गुटबाजी में इस दौरे के दौरान विराम लग जाएगी. लेकिन सीएम के आगमन के बाद यह गुटबाजी और अधिक बढ़ते दिख रही है. सक्ती में कार्यक्रम के पोस्टर में भी महंत समर्थक और सीएम समर्थक के बीच खींचतान देखने को मिला था. कई जगह पर एक दूसरे के पोस्टर निकाल कर अपने पोस्टर भी लगाते देखे गए. सीएम के दौरे को लेकर सक्ती में दोनों गुटों के बीच पोस्टर वार भी सामने आया था. वैसे में कांग्रेसियों के बीच चल रही गुटबाजी पर विराम लगाना फिलहाल संभव नहीं दिख रहा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details