जांजगीर-चांपा: 9 सितंबर को नवगठित सक्ति जिला का लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत (Assembly Speaker Charandas Mahant) शिरकत करेंगे. जांजगीर-चांपा जिला से अलग हो रहे सक्ती जिला में आयोजित कार्यक्रम के आयोजन के लिए जिला प्रशासन जुट गया है. जांजगीर कलेक्टर तारण सिन्हा (Janjgir Collector Taran Sinha) ने बताया कि सक्ती जिला के कलेक्टर भवन जेठा गांव के कालेज भवन में संचालित होगा. साथ ही शासकीय भवनों का भी अस्थाई सेटअप बना लिया गया है.
छत्तीसगढ़ का नया जिला सक्ती तैयारियां हुईं पूरी सक्ती जिले की मिलेगी सौगात :9 सितंबर को सक्ती जिलावासियों को बड़ी सौगात मिलेगी. नवगठित जिला सक्ती अब अस्तित्व में आ जाएगा. इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत के साथ मंत्रिमंडल सदस्य शिरकत करेंगे. 9 सितंबर को दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हेलीकॉप्टर से सक्ती मेला ग्राउंड में उतरेंगे और रोड शो करते हुए जेठा के जिला कार्यालय पहुंच कर सक्ती जिला का विधिवत शुभारंभ करेंगे. साथ ही नव गठित जिला के लिए विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे. भूपेश बघेल के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और कांग्रेस पार्टी स्वागत की तैयारी में जुट गई है. कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने बताया कि '' पार्टी कार्यकर्ता जांजगीर और सक्ती के अलावा जिला से भी पहुंचेगे. नगर भ्रमण के दौरान कई स्थानों में स्वागत कर तुला दान करेंगे.
कैसे बना है सक्ती जिला : जांजगीर चांपा जिला वैसे तो 6 विधान सभा से मिल कर बना था. जिसमें चंद्रपुर,जैजैपुर ,सक्ती विधान सभा से जिला मुख्यालय की दूरी लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी थी. इसके कारण नागरिकों और आम जनता की सहुलियत के ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 15 अगस्त 2021 को जांजगीर-चांपा से अलग कर सक्ती को नया जिला बनाने की घोषणा की. सक्ती को नया जिला बनाने से इस क्षेत्र के लोगों के विकास का रास्ता खुल गया. आम लोगों को अपने प्रशासनिक और विभागीय कामकाज के लिए अधिक दूरी तय करने से मुक्ति मिलेगी. वहीं आने जाने में होने वाले खर्च की बचत होगी. जांजगीर चाम्पा जिला प्रशासन नवगठित सक्ती जिले के प्रशासनिक क्षेत्र तय कर लिया गया है. नए जिला सक्ती में उपखंड सक्ती की तहसील सक्ती, मालखरौदा, जैजैपुर और उपखंड डभरा की तहसील डभरा सहित कुल 5 तहसीलें शामिल की गई है.
सक्ती जिले की सीमाएं : सक्ती जिले के उत्तर में करतला तहसील (जिला कोरबा), दक्षिण में सारंगढ़ (जिला-रायगढ़), पूर्व में खरसिया (जिला-रायगढ़) और पश्चिम में सारागांव, बम्हनीडीह तहसील (जांजगीर चांपा) है. सक्ती जिले में 02 सब डिवीजन ,सक्ती और डभरा नए जिला सक्ती में मालखरौदा और जैजैपुर प्रस्तावित उपखंड हैं.इसमें 05 तहसीलें सक्ती, डभरा, जैजैपुर, मालखरोदा और नया बाराद्वार के अलावा प्रस्तावित तहसील अड़भार, उप तहसील - चंद्रपुर, हसौद, भोथिया,4 विकासखंड/ जनपद पंचायत सक्ती जैजैपुर, मालखरौदा और डभरा शामिल किया गया है.
सक्ती जिले में कितनी विधानसभा :नव गठित सक्ती जिला में 3 विधानसभा क्षेत्र को शामिल किया गया है. जिसमे चंद्रपुर,जैजैपुर और सक्ती विधानसभा शामिल हैं. वहीं जांजगीर-चांपा जिला में जांजगीर चांपा विधान सभा ,अकलतरा और पामगढ़ विधानसभा को शामिल किया गया है . इस तरह सक्ती जिला में 2 सीट चंद्रपुर और सक्ती विधान सभा कांग्रेसी विधायक और जैजैपुर विधान सभा में बीएसपी विधायक हैं .वहीं जांजगीर चांपा जिला में कांग्रेसी विधायक ही नहीं बचे हैं.छत्तीसगढ़ सरकार ने जांजगीर चांपा जिला से सक्ती को जिला के रूप में घोषित किया था .अब नव गठित जिला सक्ती को 9 सितंबर को लोकार्पण करने की तैयारी शुरू हो गई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और कई मंत्री लोकार्पण में शिरकत करेंगे.