छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Child Artist: जांजगीर चांपा में बिलासपुर के लिटिल चैंप तनिष्क, भजन गायकी से जीता लोगों का दिल

Chhattisgarh Child Artist: जांजगीर चांपा में चाइल्ड आर्टिस्ट तनिष्क वर्मा ने अपने भजनों से सबका मन मोह लिया. नन्हे कलाकार तनिष्क के गीतों पर देर रात भक्त झूमते नजर आए. 10 से अधिक भजनों को गाकर तनिष्क ने कार्यक्रम में समां बांध दिया.

Bilaspur Tanishq Varma
बिलासपुर के तनिष्क

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 18, 2023, 8:45 PM IST

गायक तनिष्क की गायकी

जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा में नवरात्र काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है. घट स्थापना के बाद से ही हर दिन सुबह-शाम माता जी की आरती की जाती है. आरती के बाद हर दिन भजन का आयोजन किया जाता है. इसमें बिलासपुर के नन्हें कलाकार तनिष्क वर्मा का गीत हर किसी का मन मोह रहा है. बिलासपुर से आए नन्हे कलाकार तनिष्क वर्मा ने सिंथेसाइजर बजाते हुए भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी. नन्हे कलाकार की प्रस्तुति को देख सभी न सिर्फ मंत्र मुग्ध हुए बल्कि सभी झूमते भी नजर आए.

तनिष्क ने बांधा समां: बिलासपुर के रहने वाले तनिष्क वर्मा को जांजगीर चांपा जिला समिति की ओर से आमंत्रित किया गया. अपनी टीम से साथ तनिष्क ने माता के दरबार में अपनी गायिकी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. तनिष्क ने दोनों हाथों से वाद्य यंत्र बजाकर कई तरह के भजन को गाया. हम कथा सुनते राम सकल गुण गान की, भारत का बच्चा बच्चा जय श्री राम बोलेगा, राधिका गोरी से जैसे गीतों को उन्होंने गाया. नन्हें कलाकार तनिष्क की गायकी और वादन शैली को देखने और सुनने के बाद दर्शकों ने उन्हें खूब सराहा.

गायक तनिष्क ने अपने भजनों से बांधा समां
National Ramayana Festival: लखबीर सिंह लक्खा और बाबा हंसराज के भजन सुन झूम उठे श्रोता
North East Girls Learning Classical Music: नार्थ ईस्ट की छात्राओं को भाया छत्तीसगढ़, सीख रही संस्कृत और हिंदी में भजन, कर रहीं गेड़ी की सवारी !
Chhattisgarh Ramayan Mahotsav: छत्तीसगढ़ रामायण महोत्सव में रमा हर एक का मन, कलाकारों ने जमाया भक्ति का रंग

5 साल की उम्र से शुरू की गायकी: 8 साल के तनिष्क 5 साल की उम्र से ही गाना सीख रहे हैं. तनिष्क कक्षा तीसरी में पढ़ते हैं. कोरोना काल के दौरान तनिष्क ने सिंथेसाइजर सीखना शुरू किया था. फिलहाल बिलासपुर में अपने संगीत गुरु आशीष किशोरिया से तनिष्क सिथेसाइजर बजाना सीख रहे हैं. छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में तनिष्क ने अपनी प्रस्तुति दी है. बिलासपुर के मुकेश नाइट्स में तनिष्क को प्रथम पुरस्कार से पुरस्कृत किया जा चुका है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी तनिष्क को छत्तीसगढ़ रत्न से सम्मानित भी किया है.

बता दें कि पिछले 9 साल से जांजगीर के रमन नगर में नवरात्रि पर मां दुर्गा की स्थापना कर पूजा-अर्चना की जाती है. इस दौरान आरती बाद भजन का आयोजन किया जाता है. इस बार भी हर साल की तरह भजन का आयोजन किया गया. जिसमें तनिष्क ने अपने गायकी के गुर दिखाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details