छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा: चरौदी के ग्रामीणों ने प्रवासी मजदूरों को पहुंचाया घर, दिया प्रमाण पत्र - छत्तीसगढ़ न्यूज

चरौदी गांव के लोगों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिनों का समय गुजार कर घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों को प्रमाण पत्र और मास्क दिया.

Charaudi villagers give certificates to migrant laborers in janjgir champa
चरौदी दांव के ग्रामीणों ने प्रवासी मजदूरों को प्रमाण पत्र देकर पहुंचाया घर

By

Published : Jun 5, 2020, 5:52 PM IST

जांजगीर चांपा: लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को सरकार ट्रेन और बस के माध्यम से उनके गृह ग्राम वापस ला रही है. अपने घर लौट रहे मजदूरों को चरौदी गांव के लोगों ने प्रमाण पत्र और मास्क दिया और उन्हें घर तक भी पहुंचाया.

बता दें, कि मालखरौदा के क्वॉरेंटाइन सेंटर चरौदी में 43 प्रवासी मजदूरों के लिए ग्राम पंचायत की ओर से बेहतर व्यवस्था करने के साथ ही उनके लिए बेहतर खाने का इंतजाम किया गया था. प्रवासी मजदूर ग्राम पंचायत की व्यवस्था से क्वॉरेंटाइन सेंटर में बहुत खुश थे. अब उनका 14 दिन का क्वॉरेंटाइन का समय पूरा हो चुका है, जिसके बाद वो अपने घर जा रहे हैं.

पढ़ें:बेमेतरा: क्वॉरेंटाइन सेंटर में समाजसेवियों ने किया खेल सामग्री का वितरण

निगरानी में सभी मजदूरों को रोज अलग-अलग तरह के व्यंजन उपलब्ध कराए जा रहे थे, वहीं छोटे बच्चों को मुफ्त में बिस्किट, चिप्स और मिक्चर बांटे जा रहे थे. वहीं चरौदी गांव के स्कूल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर के 43 मजदूरों ने स्कूल प्रांगण में छायादार और फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया, ताकि गांव में हरियाली और पर्यावरण सुंदरता बनी रहे. स्कूल में 14 दिनों के अंदर 4 अशिक्षित मजदूरों को पढ़ाकर साक्षर बनाने का प्रयास किया गया. इस कार्य में सचिव ,सरपंच और सेंटर प्रभारी का विशेष योगदान रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details