जांजगीर चांपा: लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को सरकार ट्रेन और बस के माध्यम से उनके गृह ग्राम वापस ला रही है. अपने घर लौट रहे मजदूरों को चरौदी गांव के लोगों ने प्रमाण पत्र और मास्क दिया और उन्हें घर तक भी पहुंचाया.
बता दें, कि मालखरौदा के क्वॉरेंटाइन सेंटर चरौदी में 43 प्रवासी मजदूरों के लिए ग्राम पंचायत की ओर से बेहतर व्यवस्था करने के साथ ही उनके लिए बेहतर खाने का इंतजाम किया गया था. प्रवासी मजदूर ग्राम पंचायत की व्यवस्था से क्वॉरेंटाइन सेंटर में बहुत खुश थे. अब उनका 14 दिन का क्वॉरेंटाइन का समय पूरा हो चुका है, जिसके बाद वो अपने घर जा रहे हैं.