छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सक्ति में आंधी से तबाही की तस्वीरें आईं सामने, सामान्य होने में लगेंगे दो दिन

जांजगीर चांपा में तेज आंधी में सैकड़ों पेड़ धराशाई हो गए. मौसम में आए बदलाव ने सक्ति में जमकर तबाही मचाई. आंधी में सैकड़ों पेड़ और खंभे धराशाई हो गए. खंभे गिरने से बिजली की आपूर्ति ठप्प हो गई है. जिससे पेय जल के लिए लोग परेशान हो रहे हैं.

सक्ति में तूफान से तबाही की तस्वीरें सामने आई

By

Published : Sep 3, 2019, 12:04 AM IST

जांजगीर चांपा: जिले में तेज आंधी से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के साथ आई आंधी में सैकड़ों पेड़ के साथ दर्जनों बिजली के खंभे गिर गए हैं. जिससे बिजली की आपूर्ति ठप्प हो गई है. साथ ही पेयजल की समस्या सामने आ रही है. लोगों के मुताबिक स्थिति सामान्य होने में 2 दिन का समय लग सकता है.

सक्ति में तूफान से तबाही की तस्वीरें सामने आई

पेड़ गिरने से कई मकान भी क्षतिग्रसत हुए हैं. शहर के कई क्षेत्रों में बिजली नहीं आ रही है. सक्ति से अमलडीहा मार्ग भी पेड़ गिरने से जाम हो गया है. जिससे रास्ते में भारी वाहनों की कतार लगी हुई है. जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचकर पेड़ को रास्ते से हटवाकर मार्ग जल्द से जल्द खोलने का प्रयास कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details