जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ में इन दिनों कांग्रेस में गुटबाजी सतह पर आ गई है. स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) और भूपेश बघेल गुट के बीच घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों गुट अपनी पैठ जमाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. जांजगीर चांपा के सक्ति विधानसभा विधायक से और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत (Assembly Speaker Charandas Mahant) ने बीजेपी नेताओं के साथ मंच साझाकर प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है. जांजगीर चांपा के सिवनी गांव में आयोजित सूर्यांश शिक्षा महोत्सव में बीजेपी सांसद और विधायकों के साथ मंच साझा कर चरणदास महंत (Assembly Speaker Charandas Mahant) ने अपनी दोस्ती को सबसे ऊंचा बताने का प्रयास किया है.
चरणदास महंत ने BJP नेताओं के साथ मंच साझा किया कांग्रेस पार्षद अंडरग्राउंड! विजयी पार्षदों ने CM आवास पर भूपेश बघेल से की मुलाकात, सामने आई तस्वीरें
बीजेपी विधायक और सांसद को बताया गुड़ और लाटा
जांजगीर चांपा जिला के सिवनी गांव में आयोजित सूर्यांश शिक्षा महोत्सव (Suryansh Education Festival) में आज कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेता एक मंच साझा किया. कांग्रेस और बीजेपी के नेता एक मंच में दिखे ही नहीं बल्कि एक दूसरे के करीबी होने का भी दम भरते रहे. सक्ति विधायक और विधान सभा अध्यक्ष चरण दास महत के मंच से अपना एक पत्ता और खोल कर कांग्रेस में खलबली दी है और अपनी दोस्ती पार्टी के विधायक से ही नहीं बल्कि जांजगीर चांपा विधायक नारायण चंदेल (BJP MLA Narayan Chandel) और सांसद गुहा राम अजगल्ले के साथ गुड़ और लाटा की तरह बताया और इस संबंध को आगे भी जारी रहने के साथ कभी खत्म नहीं होने वाला बताया. एक ओर राज्य में कांग्रेसियों की आपसी कलह और अंतर्द्वंद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में चरण दास महंत ने अपनी ताकत दिखाते हुए विपक्ष में भी पूरी पैठ होने का दम भर दिया है.
छह विधानसभा सीटों पर अस्थिरता
सामाजिक मंच में इस तरह राजनेताओं के बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं और कही न कही इशारों में ही सही महंत अपने समर्थकों में विपक्ष को भी शामिल कर लिया है. जांजगीर चांपा जिला की 6 सीट हमेशा से ही अस्थिर बनी रही है. जिसका परिणाम सभी पार्टियों को 2/2 सीटों पर ही समझौता करना पड़ता है. रही बात सरकार की तो जो समीकरण बनता नजर आ रहा है अपनो पे सितम, गैरो पर रहम भूपेश बघेल के लिए भी एक बड़ी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है.