जांजगीर-चांपा:जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत शामिल हुए. इस दौरान महंत ने अपने संबोधन में लोगों को महात्मा गांधी और संविधान के बारे में जानने की बात कही.
'समाज को महात्मा गांधी और संविधान को पढ़ने की है जरूरत' - विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत
जिला अधिवक्ता संघ ने सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया. इसमें छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
!['समाज को महात्मा गांधी और संविधान को पढ़ने की है जरूरत' Charandas Mahant attends the swearing in ceremony of Advocates Association in Janjgir](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5864013-thumbnail-3x2-jnj.jpg)
महंत ने कहा कि 'समाज में महात्मा गांधी और संविधान के बारे में लोगों को जानने की जरूरत है'. उन्होने आगे कहा कि 'लोगों को अपने अतीत के बारे में नहीं पता, अपने पुरखों के बारे में भी लोगों को जानकारी नहीं है'.
डेढ़ करोड़ रुपए स्वीकृत कराने का दिया आश्वासन
समारोह में विधानसभा अध्यक्ष के साथ स्थानीय भाजपा विधायक नारायण चंदेल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव मौजूद रहे. अधिवक्ता संघ की मांग पर विधानसभा अध्यक्ष ने सुविधाओं के लिए संघ को डेढ़ करोड़ रुपए स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया है. उन्होंने अन्य समस्याओं को भी दूर करने का आश्वासन दिया.