जांजगीर-चांपा:जिले में आयोजित 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के उद्घाटन अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत शामिल हुए. इस दौरान महंत ने जनप्रतिनिधियों और कांग्रेस नेताओं से एक अपील की. उन्होंने कहा कि, 'जब भी कोई गलत तरीके से गाड़ी चलाते हुए पकड़ा जाए, तो उसे छुड़ाने के लिए पुलिस को फोन न करें. यह सड़क सुरक्षा के लिए उनकी ओर से पुलिस की एक बड़ी मदद होगी'.
उद्घाटन अवसर पर पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष नारायण चंदेल, स्थानीय जनप्रतिनिधि और आम जनता के अलावा स्कूली छात्र भी शामिल हुए. इस दौरान स्कूली बच्चों ने सड़क सुरक्षा का संदेश देने वाला मॉडल प्रदर्शित किया. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भी जागरूकता का संदेश दिया.