जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत बुधवार को एक दिवसीय प्रवास पर अपने गृह ग्राम बम्हनीडीह पहुंचे. इस दौरान वे बम्हनीडीह ब्लॉक में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए और नया एडमिशन लेने वाले छात्रों का तिलक लगाकर स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं का निराकरण करने को कहा.
जांजगीर चांपा: बम्हनीडीह को ये तोहफा दे सकती है राज्य सरकार - केशव चंद्रा
क्षेत्र के लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष से बम्हनीडीह को तहसील का दर्जा दिलाने की मांग की, जिसपर महंत मौके से ही राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से बात कर ग्रामीणों को जल्द उनकी मांग पर काम करने का आश्वासन दिया.
कार्यक्रम में महंत ने छात्रों को गणवेश, किताबें और स्कूल किट भी दिया. इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने उनसे बम्हनीडीह को तहसील का दर्जा दिलाने की मांग की, जिसपर महंत मौके से ही राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से बात कर ग्रामीणों को जल्द उनकी मांग पर काम करने का आश्वासन दिया.
बसपा विधायक भी रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान महंत ने शिक्षा के गिरते स्तर पर चिंता जताते हुए छात्रों को अपने भविष्य को सुनहरा और सुरक्षित बनाने के लिए अधिक से अधिक मेहनत करने की बात कही. वहीं स्थानीय लोगों की शिकायत पर उन्होंने ब्लॉक के स्कूलों से अन्यत्र अटैच हुए शिक्षकों को दोबारा उनके मूल शालाओं में वापस भेजने के भी निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए. कार्यक्रम में जैजैपुर विधानसभा के बसपा विधायक केशव चंद्रा भी मौजूद रहे.