जांजगीर-चापा: विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत जांजगीर-चांपा के सारागांव पहुंचे. जहां उन्होंने सहकारी समिति के नवनिर्मित धान खरीदी केंद्र भवन का लोकार्पण किया. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने शिक्षा, साहित्य और कला की दृष्टि से छत्तीसगढ़ को उन्नत राज्य बनाने की बात कही. उन्होंने लोगों से इसमें सहयोग करने की भी अपील की. किसानों की मांग पर विधानसभा अध्यक्ष ने सारागांव में कृषि सहकारी बैंक की घोषणा की.
'ग्राम विकास के लिए एकजुट होकर करें काम'
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सभी ग्रामीण पंचायत प्रतिनिधि ग्राम विकास के लिए एकजुट होकर काम करें. साथ ही महिला पंचायत प्रतिनिधियों को आगे बढ़ाने और उन्हें प्रोत्साहित करने करने की बात कही. उन्होंने ग्राम पंचायत सरपंच रुकमणी देवी की ओर से सीसी रोड मार्ग निर्माण जैसे मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई करने की भी बात कही.